कोरोना पाजिटिव पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को फिर बुखार, लुधियाना डीएमसी में ही रहेंगे अगले 2 दिन
बाद काे थोड़ा इंफेक्शन है। डाक्टराें ने बताया कि चंडीगढ़ के इनटेक में बादल की जिनोम सिक्वेंसिग हुई थी जिसमें ओमिक्रोन पाया गया था। अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उनमें बुखार गला खराब और खांसी जैसी समस्या है।