Move to Jagran APP

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन लालपुरा पहुंचे लुधियाना, पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन लालपुरा ने पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया है। लालपुरा ने कहा कि विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान हर भारतीय नागरिक को समानता के अधिकार प्रदान करता है।

By Bhupender Singh Bhatia Edited By: Vipin KumarPublished: Sun, 27 Nov 2022 08:52 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 09:54 PM (IST)
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन लालपुरा पहुंचे लुधियाना, पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा पहुंचे लुधियाना। (जागरण)

संवाद सूत्र, लुधियाना। स्कालरनेशन फाउंडेशन ने फोकल प्वाइंट फेज-5 स्थित सीआइसीयू आडिटोरियम में संविधान दिवस मनाया। फाउंडेशन के चेयरमैन जतिन्द्र मितल की अध्यक्षता व एवन साइकिल के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगो ने संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ ली। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए।

loksabha election banner

उन्होंने भारत माता व संविधान निर्माता डा. बीआर आंबेडकर की तस्वीर के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित कर नमन करते हुए संविधान में मिले अधिकारों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान हर भारतीय नागरिक को समानता के अधिकार प्रदान करता है। इसी संविधान की बदौलत भारत की धरती पर मजबूत प्रजातंत्र स्थापित हुआ है। सभी को मिलकर कर संविधान के मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प कर देश में शांति, उन्नति व समृद्धि को सुनिश्चित करने के प्रयत्न कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए।

लालपुरा ने पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया। वहीं, उन्होंने कहा कि एसजीपीसी पहले कहती थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिखों के मसीहा है। अब कुछ और कहते हैं। प्रधानमंत्री ने हमेशा पंजाब की तरक्की की सोची है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधीन बुड्ढा दरिया की सफाई के बारे प्रधानमंत्री से बात करेंगे। स्कालरनेशन फांउडेशन के चेयरमैन जतिन्द्र मितल ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें स्वंतत्र विचार, अभिव्यक्ति और अपने-अपने धर्म के अनुसार उपासना के अधिकार प्रदान किए हैं।

ये रहे माैजूद

समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर आयकर विभाग के कमिश्नर (अपील) रोहित मेहरा, सहायक कमिश्नर गुरबीर सिंह कोहली, एसीपी जसबीर सिंह, सीआइसीयू के अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा, अरुण गुप्ता, रजनीश आहूजा, एससी रल्हन, महिन्द्रपाल जैन, मनोज झा, भाजपा नेता परवीन बांसल, जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पिंदर सिंगल, अरुणेष मिश्रा, पवन शर्मा , एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू , प्रेम मित्तल, हर्ष शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए फाउंडेशन अध्यक्ष दीपक कुमार अनुराग अग्रवाल, सुमित कोहली, रमेश शर्मा, विजय गोयल, मनमीत सिंह चावला, अनिल खन्ना, तरुण जैन, अंकित सैनी, शोएब अंसारी, कुंदन कुमार, सोनू पाल, शिवम शुक्ल, अतुल बांसल, सुमित बेदी, हितेन्द्र सिंह नेगी, मनप्रीत सिंह चंदी व मिहिर मितल आदि ने योगदान किया।

यह भी पढ़ें-Punjab News: रूरल हेल्थ फार्मेंसी अफसर व दर्जा चार कर्मचारी 29 नवंबर को डीसी दफ्तर के बाहर देंगे धरना

यह भी पढ़ें-Punjab News: पनबस-पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारी खोलेंगे सरकार के खिलाफ मोर्चा, 30 नवंबर को करेंगे गेट रैलियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.