Move to Jagran APP

जिप व ब्लॉक समिति चुनाव में कांग्रेस का परचम

13 ब्लाक में बंटे जिला लुधियाना की 25 जिला परिषद व ब्लाक समिति की 236 सीटों पर हुए चुनाव में मुख्य रुप से मुकाबला कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल में ही रहा। आम आदमी पार्टी का तो नामोनिशान तक नजर नहीं आया। ब्लॉक समिति के 13 में से 12 ब्लॉक पर कांग्रेस काबिज हो गई जबकि लुधियाना वन ब्लॉक में मतगणना देर रात तक जारी रही।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 07:30 AM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 07:30 AM (IST)
जिप व ब्लॉक समिति चुनाव में कांग्रेस का परचम
जिप व ब्लॉक समिति चुनाव में कांग्रेस का परचम

राजेश शर्मा, लुधियाना

loksabha election banner

13 ब्लाक में बंटे जिला लुधियाना की 25 जिला परिषद व ब्लाक समिति की 236 सीटों पर हुए चुनाव में मुख्य रुप से मुकाबला कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल में ही रहा। आम आदमी पार्टी का तो नामोनिशान तक नजर नहीं आया। ब्लॉक समिति के 13 में से 12 ब्लॉक पर कांग्रेस काबिज हो गई जबकि लुधियाना वन ब्लॉक में मतगणना देर रात तक जारी रही। सुधार की रिजर्व कैटेगरी की जिला परिषद सीट पर तो कांग्रेसी उम्मीदवार निर्विरोध ही जीत गई। शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने कांग्रेस पर चुनाव में धक्केशाही का आरोप लगाते हुए कह दिया कि सत्ताधारियों को इस दिखावे के चुनाव की बजाए अपने उम्मीदवारों की नोमिनेशन ही कर देनी चाहिए थी। जिला परिषद

1 हंबड़ा

विजेता हारे कितनी वोट से हारे

कांग्रेस बलबीर सिंह शिअद सतिंदरपाल सिंह 1594 2 बददोवाल

विजेता हारे

कांग्रेस कुलदीप सिंह शिअद कुलदीप सिंह 1917 3 मागट

कांग्रेस बलविंदर सिंह शिअद सतनाम 2160 4 ललहेडी

कांग्रेस हरजिंदर सिंह शिअद हरप्रीत सिंह 2593 5 खीरनिया

कांग्रेस कर्म सिंह शिअद गुरचरण सिंह 861 6 हीरा

कांग्रेस परमजीत कौर शिअद मनजीत कौर 5747

7 नारगवाल

कांग्रेस बलविंदर कौर शिअद अमरजीत कौर 2193 8 आलमगीर

बलजीत कौर शिअद जसबीर कौर 9 कद़दो

कांग्रेस अमनदीप कौर शिअद जतिंदर कौर 2097 10 गिल

कांग्रेस भूपिंदर कौर शिअद मनजीत कौर 5508 11 हंसकला

काग्रेस सुखविंदर कौर शिअद अमनदीप कौर 3511 12 गालिब कला

कांग्रेस गुरमेल कौर शिअद कुलविंदर कौर 7014 13 मत्तेवाड़ा

कांग्रेस प्रवीण कौर शिअद जागीर कौर 3322 14 बिंजल

कांग्रेस अमनदीप कौर शिअद हरप्रीत कौर 7042 15 बीजा

कांग्रेस हरबंस कौर शिअद जसबीर कौर 1024 16 नीलों कला

कांग्रेस बलजीत कौर शिअद हरदीप कौर 3615 17 किला रायपुर

कांग्रेस गुरदेव सिंह शिअद जगदीप सिंह 3665

18 धाधरा

शिअद मान सिंह कांग्रेस बलदेव सिंह 19 पुरिया

कांग्रेस रमनदीप सिंह शिअद जगदीप सिंह 4841 20 मानूके

कांग्रेस दर्शन सिंह शिअद चंद सिंह 1818 21 चक्क्क सरवण दास

कांग्रेस रवनीत सिंह शिअद हरिंदर सिंह 7420 22 सराभा

कांग्रेस प्रभदीप सिंह शिअद गुरशरण सिंह 3723 23 रामगढ सरदारा

कांग्रेस यादविंदर सिंह सुखवंत सिंह 6675 24 मुत्तो

कांग्रेस जतिंदर सिंह सोई शिअद बरजिंदर सिंह 3312 ---------

दिखावे के चुनाव की बजाए कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों को खुद ही विजेता घोषित कर देना चाहिए था---- शरणजीत सिंह ढिल्लों

कांग्रेस ने धक्केशाही से चुनाव जीता है। दिखावे के चुनाव की बजाए अपने उम्मीदवारों की नोमिनेशन कर देनी चाहिए थी। यह तो लोकतंत्र की हत्या है।

शरणजीत सिंह ढिल्लों, साहनेवाल से शिअद विधायक

---------------------------------- हमने 15 बूथों की कैप्चरिंग की शिकायत की थी वहां हम 50 से 70 वोटों से हारे: अयाली

कांग्रेसियों ने सत्ता का दुरुपयोग किया है। हमने 25 बूथों के कैप्चरिंग की शिकायत जिला चुनाव अधिकारी डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल को दी थी। उन बूथ पर कांग्रेसी उम्मीदवारों की जीत का मार्जिन 50 से 70 वोट का ही रहा। 35 से 50 प्रतिशत मतदान के नतीजे घोषित करने में रात तक का इंतजार क्यों करना पड़ा। चुनावों में पारदर्शिता बिलकुल नहीं थी।

मनप्रीत सिंह अयाली, पूर्व शिअद विधायक दाखा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.