Move to Jagran APP

बैंस के मुद्दे को काटने के लिए कांग्रेस ने उठाया तहसीलदार से बेअदबी का मामला

पगड़ी की बेअदबी का मामला शहर की राजनीति में फिर गर्म होने वाला है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 02:06 AM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 02:06 AM (IST)
बैंस के मुद्दे को काटने के लिए कांग्रेस ने उठाया तहसीलदार से बेअदबी का मामला
बैंस के मुद्दे को काटने के लिए कांग्रेस ने उठाया तहसीलदार से बेअदबी का मामला

दिलबाग दानिश, लुधियाना

loksabha election banner

पगड़ी की बेअदबी का मामला शहर की राजनीति में फिर गर्म होने वाला है। लोक इंसाफ पार्टी (लिप) के प्रमुख सिमरजीत बैंस द्वारा कांग्रेस वर्करों की तरफ से की गई मारपीट के दौरान लिप नेता सन्नी कैंथ की पगड़ी की बेअदबी करने का मुद्दा उठाया गया है। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष से लेकर यूथ नेताओं ने भी इस पर बैंस को घेरते हुए उन्हीं का दस साल पुराना मामला उठाना शुरू कर दिया है।

बैंस के धरने के विपरीत कांग्रेस ने भी तख्तियां पकड़कर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ भी धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग उठने लगी है। यही नहीं बैंस की ओर से शिरोमणि अकाली दल मान के प्रमुख की स्टेज पर उतारी गई पगड़ी का भी मुद्दा उनकी ओर से उठाया गया है।

दरअसल, 19 जून 2019 को मेजर गुरजिदर सिंह बैनीपाल पर उनके सब रजिस्ट्रार कार्यालय में घुसकर हमला किया गया था और उनकी पगड़ी उतार दी गई थी। इस मामले में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस समेत कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज है। अब इस मामले को कांग्रेस फिर से मुद्दा बनाने में जुटी है। धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा जोड़ने के लिए शिकायत दी

दूसरी तरफ गांव झांडे निवासी तलविद्र सिंह गोलू ने युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा के नेतृत्व में डिवीजन नंबर आठ में मामले में धाराओं में इजाफा करने के लिए एसएचओ जरनैल सिंह को शिकायत दी है। तलविंद्र ने सौंपी शिकायत में कहा है कि वह गुरु सिख हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिंट्टू के घर के बाहर आए लिप कार्यकर्ताओं में जरनैल सिंह डेहलों भी थे और उन्होंने सिरी साहिब निकाल कर गाली-गलोच किया जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए दर्ज किए गए केस में इस संबंधी धारा भी लगाई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा घटनाक्रम विधायक बलविदर सिंह बैंस की शह पर हुआ है। बलविदर बैंस पर 120-बी व जरनैल सिंह डेहलों पर 295-ए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। राजीव राजा ने कहा कि लिप के कार्यकर्ता सन्नी कैंथ के नतृत्व में एकत्र हुए कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह और सांसद रवनीत बिट्टू को सार्वजनिक जगह पर गलत शब्दावली का प्रयोग किया इसलिए उन पर आइपीसी धारा 294 लगनी चाहिए। वही जबरदस्ती करने पर 341 धारा भी लगाई जानी चाहिए। ब ंस किस मुंह से उठा रहे पगड़ी का मुद्दा: बैनीपाल

रिटायर्ड अधिकारी गुरजिदर सिंह बैनीपाल ने पगड़ी के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बैंस किस मुंह से पगड़ी की बेअदबी का मुद्दा उठा रहे हैं, जबकि वह भी ऐसे ही मामले में शामिल रहे हैं। बैनीपाल ने कहा कि दस साल दो माह पहले जो कुछ उनके साथ हुआ, वह उसे आज तक भुला नहीं पाए हैं। उनके कार्यालय में घुसकर उन पर हमला किया गया और उनकी पगड़ी उतार दी गई थी। इस मामले में केस दर्ज है। उन्होंने शपथ खा रखी है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है, वह कभी पगड़ी नहीं पहनेंगे। स्टेज पर उतार दी थी मान की पगड़ी: अश्विनी शर्मा

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का कहना है कि मामले को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। दरअसल मामला लड़ाई-झगड़े का है और वह भी लिप नेताओं ने ही शुरू किया था। सिरी साहिब निकालकर गालियां देते हुए की वीडियो लिप नेता की वायरल हो रही है और आरोप कांग्रेस पर लगाए जा रहे हैं। बैंस को पहले अपना अतीत देखना चाहिए। इन्होंने ही शिअद (अ) में रहते हुए अपने ही पार्टी अध्यक्ष की पगड़ी स्टेज पर उछाल दी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.