Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टांग में था 28 किलो का ट्यूमर, सीएमसी अस्पताल में सफल सर्जरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 07:48 PM (IST)

    सीएमसी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने वेस्ट बंगाल के 32 वर्षीय दिव्यांग युवक को नई जिदगी दी है। विभाग के डाक्टरों ने युवक की टांग से 28 किलो के ...और पढ़ें

    Hero Image
    टांग में था 28 किलो का ट्यूमर, सीएमसी अस्पताल में सफल सर्जरी

    लुधियाना (वि.) : सीएमसी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने वेस्ट बंगाल के 32 वर्षीय दिव्यांग युवक को नई जिदगी दी है। विभाग के डाक्टरों ने युवक की टांग से 28 किलो के दुर्लभ ट्यूमर को हटाने में सफलता प्राप्त की है। मरीज के मुताबिक बारह साल की उम्र से ही ये ट्यूमर उसके शरीर में बढ़ने लग गया था। इलाज के अभाव में यह लगातार बढ़ता गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमसी अस्पताल की सर्जरी विभाग की प्रमुख पिकी परगल ने बताया कि सीएमसी अस्पताल में आने से पहले युवक अपने लगातार बढ़ रहे ट्यूमर के इलाज को लेकर वेस्ट बंगाल व दूसरे राज्यों में कई डाक्टरों के पास गया, लेकिन हर जगह उसे जटिलताओं और उच्च मृत्यु दर की संभावना के बारे में कहा गया। रोगी ने इस साल मई में सीएमसीएच लुधियाना से संपर्क किया, जिसके बाद प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा उसका मूल्यांकन किया गया। इसके बाद सर्जनों की टीम में डा. एल्डो वर्की जार्ज, डा. झरना वर्मा, डा. पल्लवी निगम और एनेस्थेटिस्ट डा. नरजीत कौर, बन्नू राम व डेविड ने चुनौती ली। करीब सात घंटे की सर्जरी से इस ट्यूमर को हटाया गया। डा. पिकी ने कहा कि इस पूरी सर्जरी पर मरीज का 40 हजार रुपये खर्च आया। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से युवक की हालत को देखते हुए सर्जरी के बाद 15 दिनों तक फ्री इलाज किया गया।