Punjab News: सीएम भगवंत मान ने 443 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- 'नौकरी देने का सिलसिला जारी रहेगा'
पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने फिल्लौर में पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 443 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इसके साथ ही उन्होंने चयनित युवाओं को बधाई दी। साथ ही कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी पुलिस को हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही है और नौकरी देने का ये सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।
डिजिटल डेस्क, फिल्लौर (लुधियाना)। मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने फिल्लौर में पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 443 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। साथ ही उन्होंने नियुक्त लड़के लड़कियों को सरकारी नौकरी मिलने पर बधाई दी।
सीएम मान ने 443 युवा लड़के -लड़कियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि आज पीपीए, फिल्लौर में पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर 443 युवा लड़के और लड़कियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए... सभी नव नियुक्त लड़के और लड़कियों और उनके परिवारों को सरकारी परिवार का हिस्सा बनने के लिए बधाई।
ये भी पढ़ें: Punjab News: हर जिले में मौजूद एडॉप्शन एजेंसी बनेगी बेसहारों का सहारा, 300 से अधिक अनाथ बच्चों को मिलेगा परिवार
नौकरी देने का ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा- सीएम मान
उन्होंने आगे लिखा कि हमारी सरकार पंजाब पुलिस को हाईटेक करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है... हम पंजाब पुलिस के गौरवशाली इतिहास और उसकी महिमा को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नौकरियाँ देने का ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा...