Move to Jagran APP

बेबस निगम : बारिश से उखड़ा पैचवर्क, सड़कों पर वाहनों में हिचकोले खा रहे लुधियानवी

फरवरी में तापमान बढ़ने लगा तो मेयर बलकार सिंह संधू ने अफसरों को पैचवर्क शुरू करने के आदेश दिए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Mar 2020 05:30 AM (IST)Updated: Sun, 15 Mar 2020 05:30 AM (IST)
बेबस निगम : बारिश से उखड़ा पैचवर्क, सड़कों पर वाहनों में हिचकोले खा रहे लुधियानवी
बेबस निगम : बारिश से उखड़ा पैचवर्क, सड़कों पर वाहनों में हिचकोले खा रहे लुधियानवी

राजेश भट्ट, लुधियाना

loksabha election banner

फरवरी में जैसे ही तापमान बढ़ने लगा तो मेयर बलकार सिंह संधू ने अफसरों को पैचवर्क शुरू करने के आदेश दिए। अफसरों ने भी चारों जोन में युद्धस्तर पर पैचवर्क शुरू किया, लेकिन बारिश ने निगम की इस मेहनत पर तो पानी फेरा ही इसके अलावा अन्य सड़कों को भी गड्ढों में तब्दील कर दिया। निगम पहले ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है ऊपर से शहर की ज्यादातर सड़कें टूट गई हैं। सड़कों को रिपेयर करने और नए सिरे से बनाने के लिए निगम अफसरों को फिर से प्लानिग करनी होगी और साथ ही फंड की व्यवस्था करनी होगी। आर्थिक तौर पर तो नगर निगम पूरी तरह से बेबस है ऐसे में शहरवासी अभी कुछ और दिन सड़कों पर वाहनों में हिचकोले खाते रहेंगे।

शहर की सड़कों पर एक-एक फीट गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशान दोपहिया वाहन चालक हैं। बस्ती जोधेवाल, न्यू सुभाष नगर रोड, ग्रेवाल रोड, घंटाघर ओल्ड जीटी रोड, जमालपुर रोड, आहलूवालिया कालोनी रोड, रामनगर 33 फुटा रोड, भामिया रोड, फोकल प्वाइंट की सड़कें, काकोवाल रोड, टिब्बा रोड, 200 फुटी रोड, दुगरी रोड, गिल रोड, भगवान चौक रोड, संगीत सिनेमा रोड, हैबोवाल रोड, सब्जी मंडी रोड समेत शहर की तमाम सड़कें छलनी हो चुकी हैं। नगर निगम ने इस साल बजट में सड़कों के लिए करीब 60 करोड़ रुपये की राशि रखी है लेकिन अब बिार-बार हो रही बारिश से शहर की अन्य सड़कें भी टूट गई हैं। मौसम खराब होने से लटका पैचवर्क

शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश के बाद कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु सड़कों का जायजा लेने खुद अफसरों के साथ अपने हलके में निकले थे। उन्होंने भी अफसरों को सड़कों को रिपेयर करने के आदेश दिए हैं, लेकिन सड़कों को रिपेयर करने में अब एक तकनीकी समस्या सामने आ गई है। एक तो तापमान हॉटमिक्स प्लांट चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है, दूसरी तरफ बीते शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश के कारण प्रीमिक्स में डाले जाने वाली क्रशर गीली है। बुधवार और वीरवार की बारिश के कारण फिर पैचवर्क का काम लटक गया है। जब तक यह क्रशर सूख नहीं जाती तब तक इसे लुक प्लांट में प्रयोग में नहीं लाया जा सकता। ऑब्जर्वेशन : लगातार बारिश ने तोड़ी शहर की सड़कें

मंत्री के आदेशों के बाद नगर निगम की एक टीम ने शहर की टूटी सड़कों की समीक्षा की। जहां पानी जमा हुआ वहां पर सड़कें बुरे तरीके से टूटी हैं। इसके अलावा ऐसी जगह भी सड़कें टूटी हैं जहां पानी जमा नहीं होता। निगम के इंजीनियरों की मानें तों बारिश होती रही और बारिश का पानी लगातार प्रीमिक्स के अंदर रिसता रहा। धूप लगने के बाद जब सड़कों से भारी वाहन निकले तो बजरी बिखरने लगी। कोट्स

हमने शहर की टूटी सड़कों का जायजा लिया। बारिश ने सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा दिया है। सड़कों को रिपेयर करने के लिए योजना बनाई जा रही है। अभी क्रशर गीली है। इसलिए उसका इस्तेमाल प्रीमिक्स प्लांट में नहीं किया जा सकता। अभी मौसम के सामान्य होने का इंतजार करना होगा।

-तीरथ बांसल, एसई बीएंडआर नगर निगम। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेहता ने उठाए सवाल

बेमौसमी बरसात ने महानगर में सड़कों पर हुए पैचवर्क की पोल खोलकर रख दी। पंजाब काग्रेस के वरिष्ठ नेता परमिंदर मेहता ने रोष जताया कि नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों पर गत दिनों लगाए पैच को एक-दो दिन की बरसात ने ही धो दिया है। इससे स्पष्ट होता है कि निगम अधिकारियों ने घटिया मटीरियल से कार्य किया तथा निगम को लाखों का चूना लगाया। मेहता ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से एक तरफ निगम को चुना लग रहा है, वहीं शहर वासियों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने मेयर से माग की है कि पैचवर्क के मटीरियल की जाच कराई जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.