Move to Jagran APP

विधायक कोटली के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप नेता फल्ली पर केस दर्ज, पुलिस से हुई झड़प

पंजाब में जहरीली शराब पीने से अब तक 122 से अधिक हुई मौतों के मामले में मंगलवार को खन्ना में आम आदमी पार्टी के नेताओं और वर्करों ने विधायक गुरकीरत सिंह कोटली के भट्टियां स्थित आवास के सामने रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 05:45 AM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 06:15 AM (IST)
विधायक कोटली के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप नेता फल्ली पर केस दर्ज, पुलिस से हुई झड़प
विधायक कोटली के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप नेता फल्ली पर केस दर्ज, पुलिस से हुई झड़प

जासं, खन्ना : पंजाब में जहरीली शराब पीने से अब तक 122 से अधिक हुई मौतों के मामले में मंगलवार को खन्ना में आम आदमी पार्टी के नेताओं और वर्करों ने विधायक गुरकीरत सिंह कोटली के भट्टियां स्थित आवास के सामने रोष प्रदर्शन किया। हालांकि, इस दौरान पुलिस के साथ आप वर्करों की हलकी झड़प भी हुई।

loksabha election banner

इस दौरान आप ने अनिल दत्त फल्ली ने कहा कि पंजाब में नशों का छठा दरिया बह रहा है। नशे के व्यापार में अधिकांश कांग्रेसी विधायकों की हिस्सेदारी है। प्रदेश में जहरीली शराब से बड़े स्तर पर मरने की घटना चिंतनीय है, जिसे किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ हलका फतेहगढ़ साहिब लोकसभा के आब्जर्वर मोहिदर सिंह सिद्धू हाजिर हुए। इस बीच पुलिस ने आप नेता फल्ली सहित 20 लोगों के खिलाफ खन्ना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

पंजाब में लगाया जाए गर्वनर राज

हलका इंचार्ज फल्ली ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब में कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार बुरी तरह से फेल हो चुकी है जिसे भंग करते हुए पंजाब में गर्वनर राज लागू किया जाए। फल्ली के निवास स्थान से पैदल चलकर विधायक कोटली के घर पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार और कैप्टन अमरिदर सिंह के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और नारेबाजी की।

आप नेता ने कहा कि प्रदेश इस समय बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रहा है। क्योंकि जिस प्रकार आए दिन नशीले पदार्थो की बिक्री में कांग्रेसी नेताओं की भूमिका सामने आ रही है। इस मौके पर धरमिदर सिंह रूपराय, भाग सिंह, स्वर्ण सिंह, एडवोकेट बरिदर डेविट, सोनू जौहर, संदीप शुक्ला, गौरव सदावर्ती, रविदर सिंह स्लैच, अवतार सिंह मान, प्रदीप मौदगिल, चरणजीत सिंह ईसडू, तरणप्रीत सिंह सौंध, लक्ष्मण सिंह ग्रेवाल, सुखविदर सिंह ललहेड़ी, हरप्रीत सिंह ईसडू, स्वर्ण सिंह छिब्बर, राजिदर कुमार भाऊ, दीपा खन्ना खुर्द, राधे श्याम, अमरजीत सिंह फौजी, मनिदर मिदी, मंगत वशिष्ट, मोहित भल्ला, सुमित अरोड़ा, जग्गा सिंह, संजू सहोता भी मौजूद रहे। आप हलका इंचार्ज फल्ली समेत 20 पर केस

इस बीच खन्ना सिटी 1 पुलिस ने भीड़ इकट्ठी कर कोरोना महामारी के निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में आप नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें आप हलका इंचार्ज अनिल दत्त फल्ली समेत 20 आप नेता और वकर्र शामिल हैं। आरोप है कि इन्होंने कोविड 19 नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क पहने व शारीरिक दूरी बनाए बिना धरना प्रदशर्न किया। सरकार की तरफ से ऐसे आयोजनों पर रोक लगा रखी है। एफआइआर में फल्ली के अलावा आप फतेहगढ़ साहिब लोकसभा आब्जर्वर मोहिदर सिंह सिद्धू, धरमिदर सिंह रूपराय, लक्ष्मण सिंह गरेवाल, तरूण प्रीत सिंह सौंद, एडवोकेट बरिदर डेविट, दीदार सिंह बल, कैप्टन राम पाल सिंह बीजा, हरजीत सिंह खरा, दीपू, मनजीत सिंह फौजी, भाग सिंह, लखविदर सिंह औजला, राजवीर शर्मा, चरनजीत सिंह, सुखमनप्रीत सिंह, सुखविदर सिंह, अवतार सिंह भट्टी, अमनिदर सिंह, वरिदर सिंह जोती शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.