बिना ज्ञान हम गुरु को नहीं देख सकते : कुमार स्वामी
श्री लक्ष्मी नारायण धाम के प्रमुख सद्गुरु कुमार स्वामी ने संगत को आनलाइन प्रवचन करते हुए कहा कि परमात्मा को पाने के लिए साधु-संत तथा ऋषियों ने सैकड़ों वर्षो तक कठिन तप किए तब कहीं जाकर उनकी मनोकामना पूर्ण हुई।