जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर में बदमाशों ने दो जगहों पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया। दोनों वारदातों में वह दो लोगों के दो मोटरसाइकिल, मोबाइल व नगदी लूट ले गए। संबंधित थानों की पुलिस ने अब दो केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। गांव मेहलों रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने तीन युवकों को दात का डर दिखा कर मोटरसाइकिल, मोबाइल व 15 हजार रुपये की नगदी लूट ली। अब थाना जमालपुर पुलिस ने गांव मेहलों निवासी राजिंदर कुमार तिवारी की शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।
अपने बयान में उसने बताया कि 14 नवंबर की रात 9 बजे वह अपने दोस्ता जोगिंदर मोहतो व संतोष कुमार के साथ अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोहाड़ा से मेहलों जा रहा था। गांव के बाहर माेटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोक लिया। उसे दात दिखाकर उसका मोटरसाइकिल, मोबाइल व नगदी लूट कर फरार हो गए। एएसआइ हरभेल सिंह ने बताया कि आरोपिताें का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
गांव हरनाम पुरा में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दात के बल पर युवक का मोटरसाइकिल लूट लिया। अब थाना साहनेवाल पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि उक्त केस गांव हरनाम पुरा निवासी अजय कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे वो अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से दिल्ली पब्लिक स्कूल की तरफ जा रहा था।
जैसे ही वह गांव हरनामपुरा से गांव नूरवाला रोड पर पहुंचा। उसी दौरान पीछे से आए दो बदमाशों ने उसे जबरदस्ती घेर कर रोक लिया। उनमें से एक जैसे ही उस पर दात से हमला करने लगा, वो मोटरसाइकिल छोड़ कर खेतों की और भाग निकला। दोनों बदमाश उसका मोटरसाइकिल उठा कर फरार हो गए।