Move to Jagran APP

मंच पर उतरे नन्हे-मुन्नों ने प्रतिभा से जीता सबका दिल

राधा वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव रिफ्लेक्शन-2018 का आगाज किया गया। समारोह में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नौनिहाल ¨सह एवं खन्ना के एसएसपी ध्रुव दाहिया मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। उनका स्कूल के डायरेक्टर अर¨वद सकरसुधा ने स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने ज्योति प्रज्वलित की और सरस्वती वंदना के साथ प्रोग्राम की शुरुआत हुई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Nov 2018 07:00 AM (IST)Updated: Sun, 04 Nov 2018 07:00 AM (IST)
मंच पर उतरे नन्हे-मुन्नों ने प्रतिभा से जीता सबका दिल
मंच पर उतरे नन्हे-मुन्नों ने प्रतिभा से जीता सबका दिल

जासं, खन्ना : राधा वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव रिफ्लेक्शन-2018 का आगाज किया गया। समारोह में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नौनिहाल ¨सह एवं खन्ना के एसएसपी ध्रुव दाहिया मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। उनका स्कूल के डायरेक्टर अर¨वद सकरसुधा ने स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने ज्योति प्रज्वलित की और सरस्वती वंदना के साथ प्रोग्राम की शुरुआत हुई।

loksabha election banner

¨प्रसिपल अनुपमा शर्मा ने इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नौनिहाल ¨सह, मुख्यातिथि एसएसपी ध्रुव दहिया, स्कूल के चेयरमैन निर्मल प्रकाश सोफत, सचिव कुलभूषण राय सोफत, डायरेक्टर अर¨वद सकरसुधा, बृजमोहन शर्मा, एडवोकेट मनीष खन्ना, सचिन मनचंदा, डॉ. अमरबीर ¨सह, डॉ. रणजीत खन्ना, मेजर संदीप विनायक, अनुज, डॉ. अंजलि मेनन ¨प्रसिपल आरवी मॉडल स्कूल, नेशनल अवॉर्डी सरोज कुंदरा, डीएवी मॉडल स्कूल खन्ना की ¨प्रसिपल अनीता वर्मा, ¨हदी पुत्री पाठशाला की ¨प्रसिपल रजनी वर्मा, ¨प्रसिपल ममता, सुनील शुक्ला, अमृतलाल लटावा, भरपूर चंद बैक्टर, राज साहनेवालिया, श्रीमती रंधावा और शहर के अन्य गणमान्यों के साथ-साथ अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी ¨जदगी में बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए जरूरी है कि माता-पिता उन्हें उचित समय दें। उन्होंने यह भी कहा कि उनके स्कूल में अध्यापकों द्वारा शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर भी अधिक बल दिया जाता है। समारोह में नर्सरी कक्षा की नन्ही परियों ने वेलकम डांस पेश किया। देश की अनेकता में एकता को दर्शाती खूबसूरत कोरियोग्राफी 'यूनिटी इन डायवर्सिटी' द्वारा बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बच्चों ने नृत्य पेश कर सबका दिल जीत लिया। 'जर्नी ऑफ राधा वाटिका' के जरिए स्कूल की उपलब्धियों के बारे में परिचित करवाया गया। स्कूल डायरेक्टर अर¨वद सकरसुधा ने बताया कि शिक्षा के उचित सिद्धांतों द्वारा ही उनके स्कूल में बच्चों में प्री-प्राइमरी कक्षा से ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से नैतिक कर्तव्यों की पालना की शिक्षा का विकास किया जाता है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संगीत के सातों स्वरों की जानकारी देता गायन 'सात स्वर' पर्यावरण का हमारे जीवन में महत्व का संदेश प्रदान करता म्यूजिकल नाट्य 'द गार्डन' एवं पंजाब के प्रसिद्ध लोक नृत्य गिद्दा ने सभी का मन मोह लिया।

मुख्यातिथियों को किया सम्मानित

इसके पश्चात स्कूल के संस्थापक साधु राम सोफत एवं चेयरमैन निर्मल प्रकाश सोफत ने मुख्य अतिथि नौनिहाल ¨सह और एसएसपी ध्रुव दाहिया को विशेष सम्मान देते हुए सम्मानित किया। समारोह के अंत में पूजा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के वाइस प्रेसिडेंट अश्व सोफत ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि सभी गणमान्य एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया और राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.