Move to Jagran APP

रगबी के महाकुंभ का आगाज, पहले मैच में जीता पंजाब

रघबी इंडिया की ओर से गुरु हरिगोबिंद खालसा कॉलेज गुरुसर सुधार, जिला लुधियाना में ऑल इंडिया रगबी चैंपियनशिप बारहवें एडिशन की शुरुआत की गई। प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने इस चैंपियनशिप का आगाज किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Oct 2018 04:20 AM (IST)Updated: Wed, 31 Oct 2018 04:20 AM (IST)
रगबी के महाकुंभ का आगाज, पहले मैच में जीता पंजाब
रगबी के महाकुंभ का आगाज, पहले मैच में जीता पंजाब

जासं, जगराओं : रघबी इंडिया की ओर से गुरु हरिगोबिंद खालसा कॉलेज गुरुसर सुधार, जिला लुधियाना में ऑल इंडिया रगबी चैंपियनशिप बारहवें एडिशन की शुरुआत की गई। प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने इस चैंपियनशिप का आगाज किया। कॉलेज में मुख्य मेहमान के पहुंचने पर कॉलेज गवर्निग काउंसिल के प्रधान मनजीत सिंह गिल, सचिव डॉ. एसएस थिंद ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। चैंपियनशिप में पहुंचने वाले लड़के व लड़कियों की 30 टीमों ने मार्चपास्ट कर मुख्य मेहमान को सलामी दी।

loksabha election banner

अंतरराष्ट्रीय रगबी खिलाड़ी चरणजीत कौर चंडीगढ़ ने सभी खिलाड़ियों की ओर से अनुशासित ढंग से पूरी चैंपियनशिप खेलने की शपथ ली। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. स्वर्णजीत सिंह दियोल ने कॉलेज की अकादमिक, सभ्याचारक व खेल गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षं जहा सुधार कॉलेज के दो दर्जन से अधिक विद्याथर्ीं पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की परीक्षाओं में पहले दस स्थानों पर रहे, वहीं 250 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल मुकाबलो में पदक हासिल किए। उन्होंने कहा कि कॉलेज की लड़कियों की फुटबॉल टीम लगातार 20वीं बार व लड़कियों की हॉकी टीम लगातार आठवीं बार पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ चैंपियनशिप की विजेता रही है। इसके अलावा कॉलेज खिलाड़ियों ने साइकलिंग, वाटर -स्पोटर्स, वुशु, रॉ जैसी खेलों में सफलता हासिल की है। उन्होंने पैरा एशियन गेम्स में जैवलिन थ्रो में विश्व रिकॉर्ड कायम कर भारत को गोल्ड पदक दिलाने वाले कॉलेज के खिलाड़ी संदीप चौधरी की भी प्रशसा की। उद्घाटन समारोह में संत बलवीर सिंह सींचेवाल ने जहा खेलों सहित विभिन्न गतिविधियों में पंजाब के पिछड़ने पर चिंता जताई। वहीं उन्होंने तंदुरुस्त व लंबी जिंदगी जीने के लिए हवा और पानी को संभालने पर भी विशेष जोर दिया। रघबी इंडिया के आप्रेशनल डायरेक्टर संदीप ने विभिन्न प्रातों से आई टीमों का धन्यवाद किया। अजरुंन अवाडर्ीं धनवीर सिंह ने खिलाड़ियों को खेल भावना से समूची चैमिपयनशिप खेलने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर विश्व विजेता संदीप चौधरी ने कहा कि ऐसी खेल सुविधाओं की बदौलत आने वाले समय भी खिलाड़ी कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर रघबी एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल दीपक, राजिस्ट्रार डॉ. हरजिंदर सिंह बराड़, प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ फार्मेसी डॉ. सतविंदर कौर, कॉलेज ऑफ एजूकेशन की प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर, रिटायर्ड प्रिंसिपल राम सिंह कुलार, डॉ.बलविंदर सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर रूपेश कुमार, प्रो.सुरिंदर सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रगट सिंह गरचा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। ये रही विजेता टीमें

पहले दिन के मुकाबलों में पहला मैच पंजाब और चंडीगढ़ वारियाज के बीच खेला गया। इसमें 1 ट्राई तीन प्वाइंट से पंजाब विजेता रहा। दूसरे मैच में टाइगर हरीगंज ने बिहार को 37 प्वइंट से मात दी। तीसरा मैच एस फाउंडेशन ने 15-5 प्वाइंटों के अंतर से हरियाणा से जीता। कॉलेज गवर्निग काउंसिल ने संत बलवीर सिंह सींचेवाल सहित समूह शख्सियतों का सम्मान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.