Move to Jagran APP

Akali Sarpach Arrested : बठिंडा में कार पर जाली नंबर लगा घूम रहा अकाली सरपंच व उसका साला गिरफ्तार

Akali Sarpach Arrested बठिंडा के थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव महाराज के अकाली सरपंच व उसके साले को अपनी आई-20 पर जाली नंबर लगाकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 03:02 PM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 03:32 PM (IST)
Akali Sarpach Arrested : बठिंडा में कार पर जाली नंबर लगा घूम रहा अकाली सरपंच व उसका साला गिरफ्तार
बठिंडा में अकाली सरपंच व उसके साला गिरफ्तार। (सांकेतिक तस्वीर)

बठिंडा, जेएनएन। Akali Sarpach Arrested : थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने गांव महाराज के अकाली सरपंच व उसके साले को आई-20 कार पर जाली नंबर लगाकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिटी रामपुरा के इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि गांव महाराज का मौजूदा सरपंच गुरलाल सिंह व उसका साला जगजीवन सिंह अपनी आई-20 कार पर जाली नंबर पीबी-03एके-5002 लगा रखा है, जबकि कार का सही नंबर पीबी-03एक्यू-1758 है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें-विधवा महिला से दुष्कर्म करते बठिंडा CIA स्टाफ के ASI काे लाेगाें ने पकड़ा, वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर वायरल

असम में कोयले से भरे दो ट्रक चोरी करने के मामले दर्ज

आरोपितों पर गुजरात में एक व्यक्ति की हत्या करने और असम में कोयले से भरे दो ट्रक चोरी करने के मामले दर्ज है और दोनों में उनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है। उक्त दोनों आरोपित कार पर जाली नंबर लगाकर रामपुरा फूल एरिया में घूम रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपितों को रामपुरा से कार समेत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके बाद अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया, ताकि पता किया जा सके कि वह कार पर जाली नंबर लगाकर क्यों घूम रहे थे। आरोपित सरपंच गुरलाल सिंह शिरोमणि अकाली दल पार्टी से संबंधित है और गांव महाराज कोठे मलुआणा का मौजूदा सरपंच है।

यह भी पढ़ें-Black Fungus In Punjab: लुधियाना में मिले ब्लैक फंगस के तीन और मरीज, दो सर्जरी से हुए ठीक

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update: 50 साल से अधिक उम्र के 14 काेराेना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 1320 पाॅजिटिव

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही शनिवार काे वैक्सीनेशन, जानिए

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.