Move to Jagran APP

शिअद प्रधान के चुनाव में अमृतसर जाएंगे अकाली दल के डेलीगेट

शरोमणि अकाली दल पुलिस जिला खन्ना की बैठक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब कोटां में हुई। इस दौरान अकाली दल के डेलीगेट बनाने पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 08:34 PM (IST)Updated: Mon, 09 Dec 2019 08:34 PM (IST)
शिअद प्रधान के चुनाव में अमृतसर जाएंगे अकाली दल के डेलीगेट
शिअद प्रधान के चुनाव में अमृतसर जाएंगे अकाली दल के डेलीगेट

जागरण संवाददाता, खन्ना : शिरोमणि अकाली दल पुलिस जिला खन्ना की बैठक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब कोटां में हुई। इस दौरान अकाली दल के डेलीगेट बनाने पर चर्चा की गई। जिला प्रधान रघवीर सिंह सहारनमाजरा ने बैठक की अध्यक्षता की। चार में से तीन विधानसभा हलकों के इंचार्ज बैठक में पहुंचे, लेकिन खन्ना के इंचार्ज रणजीत सिंह तलवंडी बैठक से नदारद रहे। इस दौरान फैसला लिया कि शिअद प्रधान के 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव में बड़ी संख्या में खन्ना जिला से डेलीगेट अमृतसर जाएंगे।

loksabha election banner

अकाली दल के सदस्यता अभियान के ऑब्जर्वर सोहन सिंह ठंडल और सहायक ऑब्जर्वर गनजीत सिंह बरनाला ने डेलीगेट बनाने की सारी प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी। बैठक में हलका साहनेवाल से विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों, खन्ना से यादविंदर सिंह यादू, पायल से ईशर सिंह मेहरबान और प्रो. भूपिंदर सिंह चीमा, समराला से हलका इंचार्ज संता सिंह उमैदपुरी और पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनिया के साथ हलकों के सर्कल प्रधान, नेता, अकाली वर्कर, पार्षद और पंच-सरपंच पहुंचे।

ठंडल ने कहा कि जिला खन्ना के अधीन आते चारों विधानसभा हलकों के करीब 1400 से ज्यादा प्रतिनिधि बने हैं और हलके में 25 हजार वोट के पीछे एक सर्कल प्रधान की नियुक्ति होगी। सहायक आब्जर्वर गगनजीत सिंह बरनाला ने कहा कि 14 दिसंबर को श्री अमृतसर साहिब में पार्टी प्रधान का चयन होगा। इस मौके दविंदर सिंह खटड़ा, शिवराज सिंह, हरपाल सिंह, राजिन्दर सिंह जीत, सुखविंदर सिह, हरवीर सिंह, परमजीत सिंह, चेयरमैन बहादुर सिंह माणकी, जिला यूथ प्रधान बरजिंदर सिंह बबलू, इकबाल सिंह चन्नी, अमनदीप सिंह घुंगराली, जगदीप सिंह दीपी, तेजिंदर सिंह इकोलाहा, मनदीप सिंह खालसा, जगदीश सिंह कोटा, प्रधान सुखदर्शन सिंह हरबंसपुरा, इंद्रपाल सिंह कमालपुरा, परमजीत सिंह ढिल्लों, हरजतिंदर सिंह बाजवा, इंद्रजीत सिंह बरमालीपुर, चरनजीत सिंह बिजलीपुर, हरजीत सिंह रामपुर, मनजीत सिंह मदनीपुर, जगदीप सिंह लहल, बेअंत सिंह बलाला, यादू भंगला, सुखविंदर सिंह नागरा, गुरमीत सिंह भोरला, हरजंग सिंह गंढूआं, स्वर्णजीत सिंह माजरी, जसमेल सिंह बोंदली, सुरिन्दर सिंह लोपो, अवतार सिंह धमोट, रणजीत सिंह खंगूड़ा, भाग सिंह मानगढ़, हरबंस सिंह भरथला भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.