Move to Jagran APP

किसान जत्थेबंदियों ने विधायक हिसोवाल को दिया ज्ञापन

कुल हिद किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के आह्वान पर पंजाब की प्रमुख 10 किसान जत्थेबंदियों की ओर से केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन हलका रायकोट के विधायक जगतार सिंह हिसोवाल को सौंपा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 03:28 AM (IST)Updated: Tue, 11 Aug 2020 03:28 AM (IST)
किसान जत्थेबंदियों ने विधायक हिसोवाल को दिया ज्ञापन
किसान जत्थेबंदियों ने विधायक हिसोवाल को दिया ज्ञापन

जेएनएन, रायकोट : कुल हिद किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के आह्वान पर पंजाब की प्रमुख 10 किसान जत्थेबंदियों की ओर से केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन हलका रायकोट के विधायक जगतार सिंह हिसोवाल को सौंपा।

loksabha election banner

किसान नेताओं ने बताया कि तीन खेती ऑर्डिनेंस को रद करवाने, डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने, बिजली संशोधन बिल 2020 रद करवाने, किसानों मजदूरों के कर्जे माफ करवाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार फसलों के रेट दिए जाने सहित नौ प्रमुख किसानों की मांगें मांगें हैं। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि आज किसानों की सभी फसलों के वाजिब दाम और सरकारी खरीद व बिक्री यकीनी बनाई जाए।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 2022 में किसानों की आमदन दोगुना करने की बातें तो की जा रही है लेकिन किसानों के कर्ज माफी पर पूरी तरह से चुप्पी धारण की हुई है।

उन्होंने कैप्टन सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों से वादे कर सत्ता हासिल की थी, लेकिन अभी कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है। इस मौके पर किसान यूनियन के जिला प्रधान त्रिलोचन सिंह झोरड़ा, जिला सचिव साधू सिंह, साधू सिंह अग्रवाल, गुरदीप सिंह कलसी, सुरेंद्र सिंह जलालदीवाल, अमर सिंह, सौदागर सिंह, गोलू सिंह, ज्ञान सिंह सवाजपुरा, सतनाम सिंह आंडलू, मनोहर सिंह, निर्मल सिंह, महेंद्र सिंह कमालपुरा मौजूद थे। सीएचसी कर्मचारियों ने यूनियन का किया गठन

जेएनएन, सुधार : मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर और मल्टीपर्पज हेल्थ सुपरवाइजर की एक बैठक हुई। मीटिग में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव परमजीत कौर मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भेंट की गई। बैठक में ासीएचसी सुधार ब्लॉक अधीन आते कर्मचारियों की मुश्किलों को जत्थेबंदियों के सहयोग से हल करने के लिए इंम्प्लाइज यूनियन का चुनाव किया गया और संयुक्त 17 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें गुरप्रीत सिंह तलवंडी राय को प्रधान, कंवलजीत कौर गोबिंदगढ़ उपप्रधान, अमनिदर सिंह खंडूर महासचिव, जसविदर सिंह कलसियां, रणवीर सिंह थरीके कोषाध्यक्ष, जसपाल, पलविंदर सिंह बिजल, स्वारण सिंह बसियां, कंवलजीत कौर कलसियां, अवतार सिंह सुधार, कुलवंत सिंह लोहटबंदी ,सुखचैन कौर नत्थोवाल, चरणजीत कौर बसियां, मनदीप कौर, पवनजीत कौर, रमेश कुमारी व कमलजत कौर अकालगढ़ को सदस्य नियुक्त किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.