Move to Jagran APP

सांसद रवनीत बिट्टू ने सायरन रिमोर्ट से जलाया 90 फुट का रावण Ludhiana News

शाम 5.40 के समय तभी सायरन के रिमोर्ट से सांसद रवनीत बिट्टू व सीपी राकेश अग्रवाल ने बटन दबाया तो पटाखों की गूंज के बीच धू धू कर जला 90 फुट का रावण। इसी के साथ बदी पर नेकी की जीत क

By Edited By: Published: Wed, 09 Oct 2019 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2019 01:49 PM (IST)
सांसद रवनीत बिट्टू ने सायरन रिमोर्ट से जलाया 90 फुट का रावण  Ludhiana News
सांसद रवनीत बिट्टू ने सायरन रिमोर्ट से जलाया 90 फुट का रावण Ludhiana News

जेएनएन, लुधियाना। घड़ी की सुइयों ने जैसे ही शाम के 5:40 मिनट की तरफ इशारा किया वैसे ही सायरन के रिमोर्ट से सांसद रवनीत बिट्टू व सीपी राकेश अग्रवाल ने बटन दबाया। रिमोट का बटन दबते ही पटाखों की गूंज के बीच धू-धू कर 90 फुट का रावण जल उठा। इसी के साथ बदी पर नेकी की जीत का जश्न मना। लोगों ने इस पल में ताली बजाकर भव्य स्वागत किया। यह नजारा दिखा शहर की प्राचीनतम श्री रामलीला कमेटी की ओर श्री रामलीला मैदान में आयोजित दशहरे उत्सव में। इस भव्य उत्सव का हजारों की तदाद में राम भक्तों ने हाजिरी भरी। इससे पहले भगवान राम परिवार की विशाल शोभायात्रा ठाकुर द्वारा नौहिरया से निकाली गई।

loksabha election banner

सर्वप्रथम भगवान राम और लक्ष्मण का तिलक महंत कृष्ण बावा व महंत गौरव बावा ने किया। शोभायात्रा ठाकुरद्वारा नौहिरयां से आरंभ होकर गुलचमन गली, बंगरू मुहल्ला, गोकुल रोड, अग्रसेन मार्ग, साबुन बाजार, चौड़ा बाजार, गिरजाघर, प्रताप बाजार से होते हुए श्री रामलीला दरेसी मैदान पहुंचा। जगह जगह राम भक्तों ने भगवान डोले का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा से किया। इस अवसर पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से स्वामी प्रकाशानंद, संगला वाला शिवाला महंत दिनेश पुरी ने भगवान राम व रावण युद्ध की महिमा से अवगत कराते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। यह हमें अच्छा बनने का संदेश देता है।

इस मौके पर आए गणमान्यों में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक राकेश पांडे, सुरेंद्र डाबर, पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, डीसीपी अश्वनी कपूर, पार्षद अनिल भारती, पार्षद दलजीत सिंह ग्रेवाल, पार्षद सुनीता शर्मा, पूर्व पार्षद परमिंदर मेहता, भाजपा नेता उमा दत्त शर्मा आदि को कमेटी सदस्य कमल बस्सी, दिनेश मरवाहा, नीरज वर्मा आदि ने भगवान राम की स्मृति देकर सम्मानित किया।  

उपकार नगर दशहरा उत्सव में 65 फुट का रावण दहन हुआ

शहर के विभिन्न स्थानों पर दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में उपकार नगर दशहरा कमेटी के तत्वाधान में दशहर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान राम की डोला यात्रा श्री शिव दुर्गा मंदिर से आरंभ हुई जो विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई दशहरा मैदान उपकार नगर पहुंची। यहां यात्रा के पहुंचने पर कमेटी सदस्यों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस दौरान राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ, जिसमें राम ने रावण को जैसे ही धनुष वाण से मारा। पंडाल में आए राम भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर आए गणमान्यों में मेयर बलकार सिंह संधू, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, सीपी राकेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान अश्वनी शर्मा, पार्षद राशि अग्रवाल, पार्षद पार्षद मनीषा कपूर, लव द्राविड़, इंदू राजू थापर, बिट्टू गुंबर, जय प्रकाश, रोहित साहनी, आदि का कमेटी सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान 65 फुट का रावण धू धू कर जला।

राजगुरु नगर रावण दहन का मंचन

विजय दशमी पर्व को लेकर राजगुरु नगर दशहरा कमेटी द्वारा दशहर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में रामलीला मंचन में भगवान राम व रावण युद्ध आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें भगवान राम को रावण युद्ध के लिए ललकारते है, भगवान मुस्करा कर उनसे युद्ध करते है, अंत में बुराई पर अच्छाई की जीत होती है, रावण मारा जाता है। इस दौरान 50 फुट रावण का दहन किया गया। श्री हरिओम मन्दिर दशहरा कमेटी ने मनाया दशहरा पर्व श्री हरिओम मंदिर दशहरा कमेटी की ओर से चंडीगढ़ रोड वार्ड 21 में पड़ते ग्लाडा ग्राउंड में दशहरा पर्व मनाया गया। इस दौरान पहुंचे गणमान्यों को प्रधान रोशन लाल शर्मा व कमेटी प्रबंधकों ने सम्मानित किया। इस दौरान 60 फुट का रावण जलाया गया। इस दौरान विजय शर्मा, पंडित ओमप्रकाश वशिष्ठ, अनिल गुप्ता, जॉनी भल्ला, जतिंदर भनोट, राजकुमार राजी आदि मौजूद रहे।

कृष्णा मंदिर मॉडल टाउन धूमधाम से मनाया गया दशहरा

कृष्णा मंदिर मॉडल टाउन एक्सटेंशन ट्यूशन मार्केट ए ब्लॉक में दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसमें कृष्ण मंदिर के प्रधान तरसेम लाल गुप्ता केपी गुसाईं सतीश जैन, रजिंदर शर्मा, डिंपल दुआ, नरेश कुमार आदि मंदिर के ट्रस्टी मौजूद थे। श्री नवदुर्गा मंदिर श्री नवदुर्गा मंदिर कमेटी सराभा नगर की ओर से दशहरे उत्सव में मंगलवार को रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें उप्र के कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया। इस दौरान भगवान राम व रावण युद्ध हुआ। उसके पश्चात 55 फुट का रावण जलाया गया। इस अवसर पर प्रधान सुभाष दुग्गल, सहित के के सेठ, सतीश मल्होत्रा, मनीष आदि शामिल थे। परंपरागत ढंग से हुआ रामलीला अग्र नगर दशहरा कमेटी के तत्वाधान में 50 फुट का होगा रावण दहन किया गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.