Move to Jagran APP

JOB Fair In Ludhiana: जाब फेयर में पहुंचे 4 हजार युवा, 2200 को मिली नौकरी; जानें कितना मिलेगा वेतन

JOB Fair In Ludhiana सीआइसीयू एवं जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो की ओर से आयोजित एक दिवसीय जाब फेयर में चार हजार से अधिक युवा फोकल प्वाइंट स्थित सीआइसीयू भवन में नौकरी के लिए पहुंचे। यहां 2200 युवाओं का चयन किया गया।

By Edited By: Published: Fri, 27 May 2022 09:09 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 09:09 PM (IST)
JOB Fair In Ludhiana: जाब फेयर में पहुंचे 4 हजार युवा, 2200 को मिली नौकरी; जानें कितना मिलेगा वेतन
JOB Fair In Ludhiana: जाब फेयर में चार हजार से अधिक युवा फोकल प्वाइंट स्थित सीआइसीयू भवन में पहुंचे। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। JOB Fair In Ludhiana: चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआइसीयू) एवं जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो की ओर से आयोजित एकदिवसीय जाब फेयर में चार हजार से अधिक युवा फोकल प्वाइंट स्थित सीआइसीयू भवन में नौकरी के लिए पहुंचे। इस दौरान 100 के करीब कंपनियों की ओर से 3274 नौकरियों के लिए इंटरव्यू लिए गए। 2200 युवाओं को मौके पर ही नौकरियां प्रदान की गई।

loksabha election banner

इसमें कंपनियों की मुख्य जरूरत वेल्डर्स, हेल्पर, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, सीएनसी, वीएमसी आपरेटर, इलेक्ट्रीयिशन आपरेटर, एमएमवी एवं डीजल मैकेनिक, कंप्यूटर आपरेटर, डाक्यूमेंट सहायक, सहायक अकाउटेंट, एडमिन एग्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्के¨टग एग्जीक्यूटिव, एचआर मैनेजर, डिप्लोमा इंजीनियर, बीए, बीकाम और 12वीं पास युवाओं की रही। इस दौरान चार हजार से अधिक युवा भाग लेने के लिए पहुंचे और मौके पर ही कंपनियों ने 2200 युवाओं को आफर लेटर भी दिए। चेंबर के प्रधान उपकार ¨सह आहुजा एवं महासचिव पंकज शर्मा ने कंपनियों का धन्यवाद किया और कहा कि युवाओं को नौकरी देने के साथ-साथ इस तरह के फेयर से इंडस्ट्री को भी जरूरी स्टाफ की उपलब्धता हो जाती है।

जिला कारोबार ब्यूरो की सुखमन मान एवं सीईओ नवदीप सिंह ने इस आयोजन के लिए अहम भूमिका अदा की। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एवं इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग विभाग के डायरेक्टर डीपीएस खरबंदा और लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक भी बतौर मुख्य मेहमान मौजूद रहे।

इस दौरान विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी, हरदीप मुंडियां, कुलवंत सिंसह सिद्दू, दलजीत सिंह भोला, अशोक पराशर पप्पी, आप जिला अध्यक्ष सीए सुरेश गोयल ने युवाओं को आफर लेटर दिए। इस दौरान एसबी सिंह, जेएस भोगल, हनी सेठी, गौतम मल्होत्रा, ललित जैन, फुम्मन सिंह, संजय धीमान, विपिन मित्तल, वरुण मित्तल, सतिंदरजीत सिंह एटम, टीआर मिश्रा, राहुल आहुजा, कनिश कौड़ा, रजत गुप्ता, दीदारजीत सिंह, राम लुभाया मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-Cement prices in Punjab: घर बनाना हुआ आसान, सरिया के बाद सीमेंट की कीमताें में भारी गिरावट; जानें नया रेट

यह भी पढ़ें-लुधियाना लायर्स चैंबर कांप्लेक्स में डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे 6 वकील, मशक्कत के बाद बाहर निकाला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.