Move to Jagran APP

Ludhiana ooat centre: लुधियाना में मरीजों को घर के नजदीक मिलेगी इलाज की सुविधा, 37 नए ओट सेंटर शुरू

Ludhiana ooat centre जिले में मरीजाें काे इलाज करवाना अब आसान हाे जाएगा। शहर में 37 नए ओट (आउटडोर ओपियड असिस्टेड ट्रीटमेंट) सेंटर शुरू किए गए। यह सेंटर कई जगह सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के भीतर खोले गए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 10:42 AM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 10:42 AM (IST)
Ludhiana ooat centre: लुधियाना में मरीजों को घर के नजदीक मिलेगी इलाज की सुविधा, 37 नए ओट सेंटर शुरू
Ludhiana ooat centre: लुधियाना में 37 नए ओट सेंटर शुरू। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana ooat centre: सेहत विभाग की ओर से जिले में 37 नए ओट (आउटडोर ओपियड असिस्टेड ट्रीटमेंट) सेंटर शुरू किए गए। यह सेंटर जिले के अलग-अलग इलाकों में स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के भीतर खोले गए हैं। जिससे कि मरीजों को ढूंढने में परेशानी न हो। जिले में ओट सेंटर नशा छुड़ाओं केंद्रों के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं।

loksabha election banner

डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. रमनदीप कौर ने बताया कि जिले में अब ओट सेंटरों की संख्या 17 थी, जो कि अब बढ़कर 54 हो गई है। संख्या बढ़ने का यह फायदा होगा कि मरीजों को घर के नजदीक ही इलाज मिल सके। यहां मरीजों को रोज दवा दी जाती है। मरीजों को साइकेट्रिस्ट के निर्देशानुसार दवा की डोज दी जाएगी। मरीज सुबह आठ से दोपहर दो बजे के दौरान इलाज के लिए आ सकते हैं। डा. रमनदीप कौर ने कहा कि शनिवार को उन्होंने सभी ओट सेंटर का दौरा किया। लाेगाें काे घर के नजदीक इलाज मिलना किसी राहत से कम नहीं है। इससे उनके पैसे और समय दाेनाें की बचत हाेगी।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के दुगरी फेस-1 में दो पक्षों की झड़प में चली गोलियां, दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़े; इलाके में दहशत का माहौल

जिले में इन जगहों पर ओट सेंटर शुरू

पीएचसी रामपुर, आरएच कटानी कलां, पीएचसी कालख, पीएचससी मंसूरा, पीएचसी महदूरा, यूसीएचसी वर्धमा, पीएचसी तलवंडी कलां, यूपीएचसी जगराओं, पीएचसी सवददी कलां, यूपीएचसी खन्ना, पीएचसी मोहे, पीएचसी मुल्लांपुर, पीएचसी भनोहड़, पीएचसी लाडोवाल, चौंकीमान, माणूके, काउंके कलां, यूपीएचसी लेडी अस्पताल खन्ना, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी दुगरी, यूपीएचसी जनता नगर, यूपीएचसी माडल टाउन, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी प्रताप नगर, यूपीएचसी सब्जीमंडी, यूपीएचसी शिवपुरी, यूसीएचसी सुभाषनगर, यूसीएचसी सीएस कांपलेक्सख, यूसीएचसी शिमलापुरी, पीएचसी घवददी, पीएचसी मनडियाला कलां व यूपीएचसी सनेह, यूसीएचसी जवद्दी में ओट सेंटर शुरू किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-गर्मी में छूटे लेबर के पसीने, इंडस्ट्री के लिए प्रोडक्शन कर पाना हो रहा मुश्किल; बिजली कटों ने भी बढ़ाई परेशानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.