Move to Jagran APP

लुधियाना वालों को इन 35 शख्सियतों पर नाज, गणतंत्र दिवस समारोह में होगा सम्मान

गुरु नानक स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी तिरंगा फहराएंगी और समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित करेंगी।

By Edited By: Published: Sun, 26 Jan 2020 06:30 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 09:28 AM (IST)
लुधियाना वालों को इन 35 शख्सियतों पर नाज, गणतंत्र दिवस समारोह में होगा सम्मान
लुधियाना वालों को इन 35 शख्सियतों पर नाज, गणतंत्र दिवस समारोह में होगा सम्मान

लुधियाना, जेएनएन। देश और समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने वाली 35 प्रमुख शख्सियतों को आज जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। गुरु नानक स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी इन शख्सियतों को सम्मानित करेंगी। इनमें खिलाड़ी, 50 हजार से अधिक रक्त यूनिट दान करवाने वाले समाजसेवी, गांव के विकास के लिए भूमि दान देने, पुलिस कर्मचारी व तनदेही से ड्यूटी निभाने वाले सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।

loksabha election banner

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

  • तरणजीत सिंह निमाणा- 50 हजार से अधिक यूनिट रक्त दान करवा चुके हैं
  • लखविंदर सिंह - ऑल इंडिया बिजली बोर्ड बैडमिंटन प्रतियोगता में 10 गोल्ड मेडल जीते
  • जसमीत सिंह - स्कूल स्तर की राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता
  • नरिंदर सिंह - मिशन तंदरुस्त में विशेष योगदान दिया
  • डॉ. आनंद मल्होत्रा - गर्भवती महिलाओं को जागरुक करने में विशेष भूमिका निभाई
  • शिंदरपाल सिंह - गांव मानीएवाल में छप्पड़ बनाने के लिए 14 मरले जमीन दान की
  • प्रिंस कुमार -कॉमनवेल्थ जूडो में गोल्ड मेडल जीता
  • मनीषा कुमारी - सीनियर नेशनल फास्टबॉल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता
  • रमनदीप कौर - नेशनल फास्टबॉल चैपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता
  • गिन्नी - नेशनल जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता
  • सुपिंदर सिंह, लखन मिन्हास और सुखविंदर सिंह - हॉकी जूनियर नेशनल गेम में तीनों ने गोल्ड मेडल जीता
  • मीनू - हॉकी नेशनल स्कूल गेम में सिल्वर मेडल जीता
  • समिता आहुजा और अनुप्रीत कौर लूथरा - एथलेटिक्स यूरोपियन मास्टर गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता
  • इंस्पेक्टर प्रवीण रंधेव दो हत्या के मामलों की गुत्थी सुलझाई
  • एएसआइ सुरजीत सिंह - 3 भगोड़े गिरफ्तार किए, 1135 पेटी शराब पकड़ी
  • जसकरण सिंह - 6 लाख का जुआ पकड़ा, 38 मोबाइल व 8 लैपटॉप पकड़े
  • हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह व हेड कांस्टेबल रत्न सिंह - दोनों ने लूट की योजना बनाते दो-दो आरोपित धरे
  • कांस्टेबल सतनाम सिंह और कांस्टेबल सर्बजीत कौर 3900-3900 महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी
  • कांस्टेबल गुरदीप सिंह - 9 लाख की जुआ राशि, तीन पिस्तौल व 26 चोरी के बाइक बरामद किए
  • डॉ. नीलम सोढ़ी गर्भवती महिलाओं को जागरुक करने में विशेष भूमिका निभाई
  • चरणजीत सिंह डीएफओ - तनदेही से ड्यूटी निभाने के लिए
  • सुशील कुमार डीआरडीए क्लर्क - तनदेही से ड्यूटी का निर्वाह
  • डॉ. अलका डोगरा - निश्शुल्क मेडिकल कैंप लगाने के लिए
  • हरसवीर सिंह - इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पाया
  • इंद्रप्रीत सिंह सहायक सुपरिंटेंडेंट जेल - जेल में मोबाइल व नशे की रोकथाम व रिकवरी में बेहतरीन कार्य के लिए
  • अंशुल गरचा, अर्जुन सिक्का जेई, कुलदीप सिंह फोरमेन व सरदूल सिंह जेसीबी ड्राइवर -बाढ़ के दौरान राहत कार्यों में विशेष भूमिका का निर्वाह करने पर
  • अनुपम नंदा ज्वाइंट डायरेक्टर सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्य

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.