Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में शादी का झांसा देकर 3 नाबालिग लड़कियाें का अपहरण, आरोपितों के खिलाफ 3 केस दर्ज

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 12:34 PM (IST)

    Kidnapping In Ludhianaः शहर के विभिन्न इलाकों में शादी का झांसा देकर तीन नाबालिग लड़कियाें का अपहरण कर लिया गया। संबंधित थानों की पुलिस ने अब आरोपितों के खिलाफ 3 केस दर्ज करके उनकी छानबीन शुरू की है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर तीन नाबालिग लड़कियाें का अपहरण। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Kidnapping In Ludhianaः  शहर के विभिन्न इलाकों में शादी की नीयत से तीन नाबालिग का अपहरण कर लिया गया। संबंधित थानों की पुलिस ने अब आरोपितों के खिलाफ तीन केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। थाना दरेसी पुलिस ने सुंदर नगर निवासी व्यक्ति की शिकायत पर हीरा नगर की गली नंबर 3 निवासी नसीर आलम के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 7 जनवरी को उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से दुकान पर सामान खरीदने के लिए गई, मगर लौट कर वापस नहीं आई। उसकी तलाश के दौरान पता चला कि आरोपित ने उसे बहला फुसला कर शादी का झांसा दिया और अगवा कर ले गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने काली सड़क स्थित बसंत विहार एक्सटेंशन निवासी महिला की शिकायत पर उसी इलाके में रहने वाले धीरज के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में महिला ने बताया कि 3 जनवरी की दोपहर बाद 3 बजे उसकी 14 वर्षीय बेटी घर से सामान खरीदने के लिए दुकान पर गई और लौट कर नहीं आई। उसे आशंका है कि आरोपित ने अपने निजी स्वार्थ के लिए उसे अगवा कर बंधक बना रखा है।

    थाना माडल टाउन पुलिस ने डा अंबेडकर नगर निवासी महिला की शिकायत पर जवाहर नगर कैंप की गली नंबर 4 स्थित पानी की टंकी पास रहने वाले अंकित के खिलाफ केस दर्ज किया। बयान में उसने बताया कि 1 जनवरी को उसकी 17 वर्षीय बेटी घर में किसी से कुछ कहे बगैर कहीं चली गई और लौट कर नहीं आई। उसकी तलाश के दौरान पता चला कि आरोपित ने उसे बहला फुसला कर शादी का झांसा दिया और अगवा कर ले गया है।

    यह भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा चुनावः लुधियाना में 26.50 लाख मतदाता 14 हलकों के भाग्य विधाता, डीसी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांगी 58 कंपनियां