Move to Jagran APP

Deepa Gholia Passes Away: पंजाबी गीतकार दीपा घोलिया का डेंगू से बठिंडा में निधन, 300 से ज्यादा गीत लिखे

Deepa Gholia Passes Away पंजाब गीतकार दीपा घोलिया का सोमवार सुबह डेंगू के कारण निधन हो गया। दीपा घोलिया 300 से अधिक गीत लिख चुके हैं। उन्हें निधन पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 11:23 AM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 11:23 AM (IST)
Deepa Gholia Passes Away: पंजाबी गीतकार दीपा घोलिया का डेंगू से बठिंडा में निधन, 300 से ज्यादा गीत लिखे
पंजाबी गीतकार दीपा घोलिया की फाइल फोटो।

जागरण संवाददाता बठिंडा। गीतकार दीपा घोलिया का डेंगू के कारण सोमवार सुबह निधन हो गया। दीपा घोलिया का पैृतक गांव मोगा जिले का गांव घोलिया कलां है। वह इन दिनों बठिंडा जिले के गांव भाईरूपा में आकर रहने लगे थे। उनके भाई बूटा भाईरूपा भी गीत लिखते हैं। दोनों भाइयों के गीत लंबे समय तक संगीत जगत में हिट रहे हैं। दोनों भाइयों ने खुद भी गीत गाए हैैं, जिनमें 'जदों मर्जी परख लवीं, सज्जनां नाल खड़ांगे तेरेÓ काफी हिट रहा।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें-Flu Alert: लुधियाना के स्कूली बच्चों में बढ़ने लगा फ्लू का खतरा, डीएमसी में रोजाना आ रहे 200 केस

दीपा घोलिया के अब तक 300 से ज्यादा गीत रिकार्ड हो चुके हैं, जिन्हें पंजाब के नामचीन गायकों ने आवाज दी है। गीतकारी के साथ-साथ उन्होंने पेशकारी भी शुरू की थी। उनकी पेशकश में अमृता विर्क, धर्मप्रीत सहित दर्जन भर गायकों की एल्बम मार्केट में आ चुकी है। दीपा घोलिया के लिखे गीतों को गायक बलकार सिद्धू, मेजर राजस्थानी, धर्मप्रीत, गोरा चक्क वाला, कुलदीप रसीला, अमृता विर्क, करमजीत अनमोल, दविंदर कोहेनूर, सुखविंदर सुक्खी, दीप दविंदर, मनजिंदर, अजयवीर आदि गायकों ने गाया है। दीपा घोलिया के निधन पर पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका व जिला परिषद बठिंडा के पूर्व चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका ने दुख व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें-बड़ी साइकिल कंपनी के खिलाफ लामबंद लुधियाना की Cycle इंडस्ट्री, मटीरियल लेकर 125 करोड़ की पेमेंट रोकी

दीपा घोलिया के हिट गीत

दिल नाल खेडदी रही...

कदे नहियों भुल्ल सकदे...

आपां विछड़े जदों दे...

फस्र्ट एंड लास्ट लव...

नाल खड़ांगे तेरे...

मैथों भुल्लिया नहीं जाना..

तेरे बिना रह नहीं सकदी...

विच्चों गल्ल दस दे...

पै ना जाण पुआड़े...

अधी हिस्सेदार बन गई...

यह भी पढ़ें-Rail Roko Andolan: पंजाब में किसानाें ने रेलवे ट्रैक किए जाम, फिरोजपुर डिविजन ने 5 ट्रेनों का संचालन रोका

पंजाब में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज

पंजाब में डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अकेले लुधियाना में ही 327 मरीज रिपाेर्ट किए गए हैं। इसके अलावा 96 मरीज जिले के कस्बों एवं ग्रामीण इलाकों से ताल्लुक रखते हैं। डीसी वरिंदर शर्मा का कहना है कि लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में सेहत विभाग एवं निगम की टीमें फागिंग कर रही हैं। साथ ही डेंगू का लारवा नष्ट करने के लिए डोर टू डोर सर्वे भी चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.