Move to Jagran APP

Ekma First Award Ceremony: एकमा के पहले अवार्ड वितरण समारोह में साइकिल इंडस्ट्री के उत्थान को तीन अवाॅर्ड

Ekma First Award Ceremony केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश का कहना है कि साइकिल के उत्थान के लिए पंजाब के उद्योगों ने बेहतरीन काम किया है। पंजाब के कारोबारियों ने भारतीय साइकिल इंडस्ट्री का लुधियाना में खूब विस्तार किया।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 25 Jul 2021 09:58 AM (IST)Updated: Sun, 25 Jul 2021 09:58 AM (IST)
Ekma First Award Ceremony: एकमा के पहले अवार्ड वितरण समारोह में साइकिल इंडस्ट्री के उत्थान को तीन अवाॅर्ड
केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने एवन साइकिल में आयोजित कार्यक्रम में दिया अवार्ड। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ekma First Award Ceremony: आल इंडिया साइकिल मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन की ओर से पहले अवार्ड समारोह एवन साइकिल लिमिटेड में आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य मेहमान केंद्रीय काॅमर्स एंड इंडस्ट्री राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। समारोह में तीन अवार्ड प्रदान किए गए। इसमें सेठ इंडस्ट्रीयल कारपोरेशन के चेयरमैन केके सेठ को लाइफ टाइम सर्विस अवार्ड प्रदान किया गया। एटलस साइकिल दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर आइडी चुघ को लाइफ टाइम सर्विस अवार्ड टू साइकिल एग्जीक्यूटिव और आरएंडडी सेंटर के जीएम अश्वनी आहलुवालिया को साइकिल उत्थान के लिए आउटस्टैंडिंग सर्विस अवार्ड दिया गया।

loksabha election banner

साइकिल के उत्थान के लिए पंजाब के उद्योगों ने किया बेहतरीन काम

 केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने कहा कि साइकिल के उत्थान के लिए पंजाब के उद्योगों ने बेहतरीन काम किया है। पंजाब के कारोबारियों ने भारतीय साइकिल इंडस्ट्री का लुधियाना में खूब विस्तार किया। आज बड़े यूनिटों की बदौलत कई माइक्रो, स्माल एवं मध्यम उद्योग अग्रसर हो रहे हैं। केंद्र सरकार उद्योगों को पूरी तरह सहयोग करेगी। इससे आत्मनिर्भर भारत के साथ मेक इन इंडिया के सपने को साकार किया जा सकता है। डीसी वरिंदर शर्मा ने लुधियाना साइकिल उद्योग के विकास के मैप को खूब सराहा। आज देश ही नहीं विदेश में भी लुधियाना के साइकिलों की चर्चा है।

यह भी पढ़ें-Doctors Strike In Punjab: पंजाब के सरकारी अस्पतालाें में डाक्टरों की हड़ताल एक सप्ताह बढ़ी, ओपीडी व अन्य सेवाएं रहेंगी ठप

ये रहे माैजूद

इस दौरान आल इंडिया साइकिल मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन के प्रधान एवं एवन साइकिल लिमिटेड के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा, ऋषि पाहवा, मनदीप पाहवा, एवन इस्पात से हरचरण पाहवा, हीरो इकोटेक से विजय मुंजाल, एसके बाइक्स से सुभाष लाकड़ा, राजेश कपूर, हीरो साइकिल के वाइस चेयरमैन एसके राय, विशाल साइकिल से संजय महेन्द्रू, विशाल महेन्द्रू, सीआइसीयू प्रधान उपकार सिंह आहूजा, भोगल ग्रुप से एसएस भोगल व बिगबेन इंडस्ट्री से तेजविंदर सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-Scrap Crisis: पंजाब की स्टील इंडस्ट्री में स्क्रैप की किल्लत बरकरार, 15 दिन में चार हजार रुपये तक बढ़े दाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.