Move to Jagran APP

Punjab Govt Job for MLA Son: लुधियाना के विधायक पांडे के घर के बाहर लिप ने जलाईं डिग्रियां

Punjab Govt Job for MLA Son रविवार को पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी डिग्रियों की प्रतियां लेकर पांडे के घर के बाहर एकत्रित हुए और उन्होंने विरोध में अपनी डिग्री की कापियां जलाईं। लिप कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 12 Jul 2021 12:53 PM (IST)Updated: Mon, 12 Jul 2021 12:53 PM (IST)
Punjab Govt Job for MLA Son: लुधियाना के विधायक पांडे के घर के बाहर लिप ने जलाईं डिग्रियां
कांग्रेस विधायकाें के विधायकाें काे नाैकरी देने का मामला गर्माया। (जागरण)

जासं, लुधियाना। Punjab Govt Job for MLA Son: पंजाब सरकार की तरफ से कांग्रेस विधायकाें के विधायकाें काे नाैकरी देने का मामला गर्मा गया है। विधायक राकेश पांडे के बेटे को अनुकंपा के आधार पर नायब तहसीलदार बना दिया है। इसके बाद से लगातार पंजाब सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। लोक इंसाफ पार्टी (लिप) के नेता रणधीर सिंह सीबिया कई दिनों से पांडे के घर के बाहर धरना लगाकर बैठे हैं।

loksabha election banner

रविवार को पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी डिग्रियों की प्रतियां लेकर पांडे के घर के बाहर एकत्रित हुए और उन्होंने विरोध में अपनी डिग्री की कापियां जलाईं। लिप कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी। एसीपी जतिंदर सिंह खुद मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने लिप कार्यकर्ताओं को पांडे के घर की तरफ जाने नहीं दिया।

यह भी पढ़ें-दुष्कर्म मामले में लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान विधायक सिमरजीत सिंह बैंस समेत 7 पर केस, गिरफ्तारी को लेकर शिअद का प्रदर्शन

लिप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस

इस दौरान लिप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस भी हुई। रणधीर सीबिया ने बताया कि पंजाब सरकार ने विधायकों के बेटों को तरस के आधार पर नौकरी दी है जबकि प्रदेश में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। वह कई दिन से सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उन्हाेंने आराेप लगाया कि सरकार युवाओं काे नाैकरी देने में नाकाम रही है। केवल अपनी पार्टी के नेताओं के बेटाें काे एडजस्ट करने में लगी है। पिछले कई दिनाें से पटियाला में भी शिक्षक मांगाें काे लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगाें काे लेकर गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़ें-रातभर युद्ध स्‍थल सा बना रहा राजपुरा, मुश्किल में रहे बंधक भाजपा नेता, तस्‍वीरों में देखें किसान व पुलिस का मोर्चा

यह भी पढ़ें-Vegetables Price Hike: लुधियाना में महंगे तेल के बाद सब्जियों को भी लगी 'आग', 15 दिन में डेढ़ गुना बढ़े दाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.