Move to Jagran APP

10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले 61 सरकारी स्कूलों के 600 शिक्षक सम्मानित

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परिणाम में इस बार सरकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन रहा।

By Edited By: Published: Wed, 15 May 2019 07:30 AM (IST)Updated: Wed, 15 May 2019 02:51 PM (IST)
10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले 61 सरकारी स्कूलों के 600 शिक्षक सम्मानित
10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले 61 सरकारी स्कूलों के 600 शिक्षक सम्मानित

जासं, लुधियाना : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परिणाम में इस बार सरकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन रहा। शिक्षा विभाग भी परिणामों से गदगद है। इसी के तहत मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग ने मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल ग्राम कोचर मार्केट में जिले के उन सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों व हेडमास्टर्स को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया, जिनके स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम सौ प्रतिशत रहा। इनमें 61 स्कूलों के साइंस, सामाजिक शिक्षा, गणित, अंग्रेजी, पंजाबी व ¨हदी पढ़ाने वाले करीब 600 शिक्षक शामिल थे।

loksabha election banner

डिप्टी स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (डीएसपीडी) सुभाष महाजन ने शिक्षकों को दो अलग-अलग सेशन में प्रशंसा पत्र दिए। पहले उन्होंने सुबह दस से एक बजे तक तीन सौ शिक्षकों को और फिर दो से छह बजे तक शिक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

सरकारी स्कूलों के बेहतर परिणाम लाने का सफलता का मंत्र

सुना डिप्टी स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुभाष महाजन ने दोनों सेशन में शिक्षकों से बेहतर रिजल्ट लाने के गुर भी जाने। उन्होंने एक-एक स्कूल के हेड मास्टरर, ¨प्रसिपल को स्टेज पर बुलाया। उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि सौ प्रतिशत रिजल्ट लाने के लिए उन्होंने बच्चों को किस तरह से पढ़ाई करवाई। इस पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधोपुरी के शिक्षकों ने बताया कि परीक्षाओं से चार माह पहले से ही वह स्कूल टाइम के बाद एकस्ट्रा क्लास लगवाकर विद्यार्थियों की तैयारी करवा रहे थे। इसके अलावा छुट्टी वाले दिन भी एकस्ट्रा क्लासें लगाई गईं। इसी तरह अन्य स्कूलों ने भी अपनी सक्सेस स्टोरी बयां की जिसे सुनकर डीएसपीडी ने खूब प्रशंसा की।

इन स्कूलों के शिक्षकों को मिले प्रशंसा पत्र

मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जीएचएस कटारी, जीएचएस जागेड़ा, जीएचएस लापरां, जीएचएस हरनामपुरा, जीएचएस बाबरपुर, जीएचएस रोशनिया, जीजीएसएसएस मालौद, जीजीएसएसएस पायल, जीएचएस घुडाणी खुर्द, जीएचएस छजवाल, जीएचएस चीमा, जीएचएस मलक, जीएचएस चीमा, जीजीएचएस कमालपुरा, जीएचएस कोठेपोन, जीएचएस डांगियां, जीएचएस चड़चड़ी, जीएचएस जरग, जीएसएसएस नसराली, जीएसएसएस बीबीपुर, जीएचएस भमदी, जीएचएस चीमा, जीएसएसएस गोसलां, जीएसएसएस ढंडारी खुर्द, जीएचएस शाहपुर रोड, जीएचएस कामरा रोड, जीएचएस गहोर, जीएसएसएस सरींह, जीजीएचएस लक्कड़ बाजार, जीएचएस मुस्काबाद, जीएसएसएस मल्टीपर्पज, जीएसएसएस माधोपुरी, जीएसएसएस साहिबाना, जीएचएस भैणी शालू, जीएचएस ब्रह्मीपुरा, जीजीएचएस गुज्जरवाल, जीएचएस धूलकोट, जीएसएसएस कालख, जीएचएस जरताउली, जीएचएस खंडूर, जीएसएसएस सराभा, जीएसएसएस रछिण, जीएचएस बुर्ज हरी ¨सह, जीएसएसएस अजीतसर रायकोट, जीजीएसएसएस ब्रह्मी, जीएचएस शीं, जीएचएस ककरालां कलां, जीएचएस खतरां, जीएचएस अमरगढ़ कलेर, जीएचएस पत्ती मुलतानी, जीएचएस गुरीह, जीएसएसएस इस्सेवाल, जीएचएस रउवाल, जीएचएस भरोवाल कलां, जीएचएस मुलांपुर, जीजीएचएस सुजापुर, जीएसएसएस सहोली, जीएचएस बडै़च व जीएचएस पंडोरी के शिक्षकों को प्रशंसा पत्र दिए गए।

स्टेट में 10वीं में थर्ड रहने वाली मजदूर की बेटी सोनी को किया सम्मानित

डीएसपीडी सुभाष महाजन व डीईओ स्वर्णजीत कौर ने पीएसईबी दसवीं कक्षा के परिणाम में राज्य में तीसरा स्थान हासिल करने वाली सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिल्लरगंज ढोलेवाल की छात्रा सोनी कौर को भी सम्मानित किया। सुभाष महाजन ने कहा कि सोनी के पिता मजदूरी करते हैं और घर में पांच भाई-बहन हैं। घर में आर्थिक तंगी भी रहती थी। इसके बाद भी सोनी ने जिस तरह से दिन रात एक करके पढ़ाई कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया, उससे सरकारी स्कूल के हर बच्चे को सीख लेनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.