Move to Jagran APP

फगवाड़ा के कई गुरुघरों में हजारों की संख्या में संगत नतमस्तक

श्री गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाशोत्सव फगवाड़ा के अलग अलग गुरुद्वारों भी धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही पाठ शुरू हो गए थे और गुरु जी की संगत सुबह से ही गुरुघर में नतमस्तक होने के लिए जा रही थी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 02:37 AM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 06:08 AM (IST)
फगवाड़ा के कई गुरुघरों में हजारों की संख्या में संगत नतमस्तक
फगवाड़ा के कई गुरुघरों में हजारों की संख्या में संगत नतमस्तक

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाशोत्सव फगवाड़ा के अलग अलग गुरुद्वारों भी धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही पाठ शुरू हो गए थे और गुरु जी की संगत सुबह से ही गुरुघर में नतमस्तक होने के लिए जा रही थी। अकाली गुरुद्वारा बंगा रोड फगवाड़ा में प्रकाशोत्सव के अवसर पर पिछले तीन दिन से शुरू किए गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इसके बाद खुले पंडाल में दीवान सजाए गए। इसमें भाई भूपिदर सिंह अनखी के ढाडी जत्थे के अलावा श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी स्त्री विग अकाली गुरुद्वारा फगवाड़ा की महिलाओं ने अपने जत्थे सहित कीर्तन करवाया। अंत में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पहुंचे हुए सभी का धन्यवाद किया व रागी ढाडी जत्थों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टेज की भूमिका दविदर सिंह ने अदा की। इस अवसर पर प्रधान सुखवंत सिंह बसरा, हरमिदर सिंह बसरा, समाज सेविका अनीता सोम प्रकाश, पतविदर सिंह छाबड़ा, गुरविदर सिंह, मलकीयत सिंह रघबोत्रा, फकीर सिंह मैनेजर, ज्ञानी गुरबख्श सिंह, बहादुर सिंह संगतपुर, बलजिदर सिंह ठेकेदार, गुरप्रीत सिंह बल, दिलबाग सिंह, परमजीत कौर कंबोज व अन्य उपस्थित थे।

loksabha election banner

गुरुद्वारा जटटा खलवाड़ा गेट फगवाडा में गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया

गुरुद्वारा जटटा खलवाडा़ गेट फगवाड़ा में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर पिछले तीन दिनों से शुरू किए गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। उपरांत खुले पंडाल में धार्मिक दीवान सजाए गए। जिसमें गुरुद्वज्ञरा साहिब के हैड ग्रंथी भाई मनजीत सिंह ने संगत को कथा कीर्तन से निहाल किया। उपरांत भाई सुखदेव सिंह चमकारा के ढाडी जत्थे ने संगत को ढाडी वारों से निहाल किया। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह, प्रदीप सिंह, हरविदर सिंह, जसकरण सिंह, नरविदर सिंह, हरदेव सिंह, सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी की महिलाओं के जत्थे से अलावा बड़ी गिनती में संगत उपस्थित थी।

गुरुद्वारा सुखचैनआणा साहिब में भी रही धूम

ऐतिहासिक गुरुद्वारा पातशाह छठी सुखचैनआणा साहिब फगवाड़ा में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पिछले तीन दिनों से आरंभ किए गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए, उपरांत खुले पंडाल में धार्मिक दीवान सजाए गए, जिसमें भाई जगदीप सिंह लुधियाना वाले, भाई जतिदर सिंह, भाई इकबाल सिंह, हर्षदीप कौर, सुखलीन कौर, भाई मोहकम सिंह, भाई करम सिंह जालंधर वाले, भाई गुरदीप सिंह पलाही वाले, भाई लखविदर सिंह निमाणा आदि जत्थाों ने संगत को कथा कीर्तन व ढाडी वारें सुनाकर निहाल किया। अंत में मैनेजर दिलबाग सिंह ने पहुंचे हुए सभी का धन्यवाद किया व सहयोगी को गुरु घर की बख्शिश सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहकम सिंह, जतिदर सिंह खालसा, प्रदीप सिंह बसरा गुरजाप सिंह बुताला, भाई हरजिदर सिंह, तरसेम सिंह सेमी, दविदर सिंह सैणी, महिदर सिंह, दविदर सिंह भोगल, सुरजीत सिंह, बाबा हरजीत सिंह, जसबीर सिंह सग्गू व अन्य उपस्थित थे।

हदियाबाद में प्रकाशोत्सव मनाया

फगवाड़ा के गुरुद्वारा छठी हदियाबाद में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर पिछले तीन दिनों से चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए, उपरांत खुले पंडाल में धार्मिक दीवान सजाए गए। इस अवसर पर भाई हरप्रीत सिंह भामिया के ढाडी जत्थे ने संगत को गुरु इतिहास से सरवण करवाया। इस अवसर पर श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी स्त्री विग की ओर से पाठ किए गए व हजूरी रागी भाई बलविर सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर प्रबंधकों की ओर से आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर इस प्रधान जरनैल सिंह, सुखविदर सिंह कंबोज, गुरप्रीत सिंह, दलजीत सिंह खालसा, हरभजन सिंह संधू, निर्मल सिंह सैणी, कुलवंत सिंह, चरणदीप सिंह, गुरनाम सिंह राणा व अन्य उपस्थित थे।

गुरुद्वारा अर्बन एस्टेट में करवाया प्रकाशोत्सव

धन धन श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव फगवाड़ा के अर्बन एस्टेट की समूह संगत की ओर से गुरुद्वारा सिंह सभा में बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए, उपरांज खुले दीवानों में हैड ग्रंथी भाई गुरकारज सिंह ने संगत को कथा करके गुरु इतिहास के साथ जोड़ा। उपरांत हरविदर सिंह हजूरी रागी श्री गुरुद्वारा साहिब, भाई सुखजीत सिंह हजूरी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने संगत को गुरु इतिहास के साथ निहाल किया। अंत में प्रबंधकों की ओर से पहुंचे सभी मेहमानों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर सहयोगियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। समारोह में हरविदर सिंह लवली वालिया, सुखजिदर सिंह धालीवाल, इंद्र सिंह सिद्धू, गुरदीप सिंह सैणी, मनोहर सिंह संघा, प्रेम सिंह, जगतार सिंह, शरणजीत सिंह, एसपी सिंह, रणजीत सिंह राणा सरपंच, गुरसंदीप सिंह मलवई, इकबाल सिंह परमार, इंद्रबीर सिंह साहनी, डा. अजीत सिंह मल्ला व अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.