Move to Jagran APP

चलो मईया जी दे दरबार. पर झूमे श्रद्धालु

फगवाड़ा स्थित गुरु नानकपुरा में धार्मिक समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 08:48 PM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 08:48 PM (IST)
चलो मईया जी दे दरबार. पर झूमे श्रद्धालु
चलो मईया जी दे दरबार. पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सर्व नौजवान सभा फगवाड़ा की तरफ से 10 जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन के बाद मांग भगवती की चौकी का आयोजन गुरु नानकपुरा नजदीक खेड़ा रोड फगवाड़ा में करवाया गया। सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित समागम के दौरान समाज सेविका अनीता कैंथ, सतीश कुमार सैनी एसई नगर निगम फगवाड़ा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवतार सिंह मंड, पंकज कुमार हंस एसडीओ. नगर निगम फगवाड़ा, कांग्रेसी नेता मलकीयत सिंह रघबोतरा, पूर्व पार्षद जतिंदर वरमानी, पूर्व पार्षद हुसन लाल जनरल, गुरमीत पलाही साहित्यकार के अलावा गुरभेज सिंह इंचार्ज जीआरपी. ने माता रानी के दरबार में हाजरी लगवाई और मां भगवती का आशीर्वाद लिया।

loksabha election banner

समागम के दौरान जसपाल सिंह चीमा एवं उनकी पत्नी मदनजीत चीमा ने ज्योति पूजन करवाया। चुनरी की रस्म शंकर मट्टू ने पूरी करवाई जबकि झंडे की रस्म सतीश कुमार सैनी की तरफ से निभाई गई। माता रानी की चौकी का शुभारंभ पंडित शंकर भारद्वाज ने श्री गणेश वंदना से करवाया। अनीता कैंथ ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमेशा मिलजुल कर करने चाहिए क्योंकि इससे आपसी भाईचारा मजबूत होता है। सतीश कुमार सैनी ने सभा की तरफ से किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह करवाना बहुत ही नेक और परोपकारी कार्य है। समागम के दौरान नव विवाहित जोड़ों के अलावा उनके पारिवारिक सदस्यों ने भी माता रानी के दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। पंजाबी गायक लवप्रीत लव, राजू मान लुधियाना और जीती सिंह ने माता की भेटों से महामाई की महिमा का सुन्दर गुणगान किया। लवप्रीत लव की पेशकश लाल लाल झंडे हत्थां विच फड़ के, चलो मईया जी दे दरबार चल्लिये' ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर होकर झूमने पर विवश कर दिया। प्रबंधकों ने मुख्य अतिथियों व सहयोग करने वालों को सम्मानित किया। मंच संचालन लेक्चरर हरजिन्दर गोगना ने किया। मौके पर पूर्व पार्षद तृप्ता शर्मा, समाज सेविका प्रितपाल कौर तुली, डा. तुषार अग्रवाल, डा. सुलभा सिगला, डा. विजय कुमार महासचिव, दविन्द्र जोशी, सुरिन्द्र बद्धन, कुश खोसला, विक्रम गुप्ता, वितिन पुरी, साहिबजीत साबी, जशन मेहरा, जुगराज सिंह, मनदीप सिंह, अनूप दुग्गल, करमजीत सिंह, चरनप्रीत सिंह, मनजीत वर्मा, सौरव मल्हन, आर.पी. शर्मा, साक्षी त्रिखा, मोनिका, नीतू गुडिग, गुरप्रीत कौर, सुखजीत कौर, शिव कुमार, अर्जुन सुधीर, बनवारी लाल, राकेश शर्मा, राकेश बग्ग, रणजीत मल्हन, शीतल कोहली, अमरजीत बाली, ओंकार जगदेव, नरिन्द्र सैनी, प्रिस शर्मा, हेप्पी ब्रोकर, हरविन्द्र सिंह, दीपा टीवाणा, जोगिन्द्र कुमार, डा. नरेश बिट्टू, गुरदीप सिंह तुली, राजकुमार राजा, अशोक शर्मा, सुखदेव लाडी, जगजीत सेठ, रवीन्द्र सिंह राय, बलजीत कौर, जगजीत सेठ, अजय पुरी, दीपक चन्देल, भूषण कुमार, तीशा आदि व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.