Move to Jagran APP

माता भद्रकाली के जयघोष से गूंज उठा विरासती शहर

माता भद्रकाली के 75वें वार्षिक मेले के उपलक्ष्य में शोबायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 11:52 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2022 11:52 PM (IST)
माता भद्रकाली के जयघोष से गूंज उठा विरासती शहर
माता भद्रकाली के जयघोष से गूंज उठा विरासती शहर

संवाद सहयोगी, कपूरथला : माता भद्रकाली के 75वें वार्षिक मेले के उपलक्ष्य में मां दुर्गा मंडली मंदिर माता भद्रकाली वेलफेयर सोसायटी की ओर से विभिन्न संगठनों के सहयोग के साथ बुधवार को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के प्राचीन श्री ब्रह्मकुंड मंदिर परिसर शालीमार बाग से विधिवत पूजा अर्चना उपरांत ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ शुरू हुई जो कि शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई देर रात मां भद्रकाली मंदिर शेखूपुर में आकर संपन्न हुई।

loksabha election banner

शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। भक्तों ने मां भद्रकाली के ज्योति स्वरूप की सुंदर पालकी पर पुष्प वर्षा की। भक्तों ने झूमते हुए मां के जयकारों के साथ अपनी हाजरी लगवाई।

शहर के प्राचीन शिव मंदिर ब्रह्मकुंड शालीमार बाग के प्रांगण में विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत मां भद्रकाली जी के पावन ज्योति स्वरूप को सुंदर पालकी में विराजमान कर ढोल बाजों की धुनों के साथ यात्रा मार्ग के लिए आरंभ किया । शोभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओं के जीवन पर आधारित सुंदर झांकियां भी शामिल की गई। बड़ी संख्या में शामिल भक्तों ने मां भद्रकाली की ज्योति स्वरूप वाली सुंदर पालकी पर पुष्प वर्षा की।

शोभायात्रा में विधायक राणा गुरजीत सिंह, आप नेत्री मंजू राणा व गणमान्य ने विशेष तौर पर शामिल होकर मां की सुंदर पालकी के समक्ष माथा टेककर आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने शहर निवासियों को मेले की बधाई व शुभकामनाएं दी। शोभायात्रा जलौखाना चौंक, सदर बाजार, माल रोड, सुल्तानपुर लोधी रोड, चारबत्ती चौंक, पुरानी दाना मंडी, नई अनाज मंडी रोड से होती हुई मां भद्रकाली मंदिर शेखूपुर में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के मार्ग में भक्तों ने स्वागत के लिए विभिन्न पकवानो के लंगर बांटे। भजन मंडलियों ने महामाई का गुणगान कर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया। मां भद्रकाली के मेले की महान आस्था के चलते शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल भक्त नंगे पांव चलकर मां भद्रकाली के मंदिर में जयकारे लगाते शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री ब्रह्मकुंड मंदिर के मुख्य सेवादार राकेश पाली, श्री सत्यनारायण मंदिर के नरेश गोसाई, बाबा तेलू कुटिया के मुख्य सेवादार बाबा राकेश बल्ली, मुकेश आनंद, अनूप कल्हण, राधेश्याम शर्मा, अशोक शर्मा, एडवोकेट जगदीश आनंद, सोनू पंडित, अखिल भारतीय ब्राहम्ण सभा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश लाली भास्कर, ओंकार कालिया, राजकुमार राजू, अरूण महिन्द्रू, ब्लाक कांग्रेस शहरी अध्यक्ष दीपक सलवान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रजिदर कौड़ा, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राहुल कुमार, डिप्टी मेयर मा. विनोद सूद, पार्षद सतनाम वालिया, पार्षद देशबंधू, पार्षद करन महाजन, सुरिदरपाल सिंह खालसा, कुलदीप सिंह, राजबीर बावा, पार्षद बलवीर सिंह बीरा, विजय छाबड़ा, अशोक पासी, नरैण वशिष्ट, दीप सिंह, तेजिदर भंडारी, अमरजीत सिंह सैदोवाल, पीके अटवाल, अरूण जलोटा, अनिल शुक्ला, दीपक मदान, पार्षद केहर सिंह, शशि बहल के अलावा श्री दुर्गा मंडल मंदिर माता भद्रकाली वेल्फेयर सोसायटी के समूह सदस्यगण व भक्तजन बड़ी संख्या में शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.