Move to Jagran APP

200 मीटर की दौड़ में गौरव अव्वल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : अजीत नगर में स्थित जीटीबी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुध

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Nov 2017 06:13 PM (IST)Updated: Wed, 08 Nov 2017 06:13 PM (IST)
200 मीटर की दौड़ में गौरव अव्वल
200 मीटर की दौड़ में गौरव अव्वल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : अजीत नगर में स्थित जीटीबी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर गुर¨मदर ¨सह झीता, मैने¨जग डायरेक्टर मनदीप कौर झीमा, प्रधानाचार्या ऊषा रात्रा ने गुब्बारे छोड़कर किया। इस मौके पर फ्राग रेस, स्लो साइकिल रेस, बिस्कुट रेस, लैमन रेस व अन्य प्रतियोगिता करवाई गई। नर्सरी के बच्चों की 50 मीटर रेस में आदर्श ने पहला, विशांत ने दूसरा व पुनीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। एलकेजी के बच्चों की 50 मीटर रेस में अर्शदीप ¨सह, मंथक, सभिलेश एवं आदित ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अपने नाम किया। बिस्कुट रेस में यूकेजी के किशनप्रीत ¨सह ने पहला, दीपिका ने दूसरा व अभयजोत ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। पहली व दूसरी कक्षा में करवाई गई फ्राग रेस में लड़कों में चरणदीप ¨सह को पहला, हरनूर को दूसरा व अरमानदीप तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में शुभनीत, मेघा व जसमीत कौर ने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर कब्जा किया। तीसरी तथा चौथी कक्षा में करवाई गई ¨सगल लैग रेस में लड़कों में अमित ने पहला, नवनीत ने दूसरा व जसकिरण ¨सह ने तीसरा स्थान और लड़कियों में किरणजोत कौर, किरणवीर कौर तथा मानवी ने पहला, दूसरो व तीसरे स्थान पर रही। पांचवीं एवं छठी कक्षा में करवाई गई शू रेस में लड़कों में जतिन, नवराज ¨सह व अर्जुन ने पहला, दूसरे व तीसरे स्थान व लड़कियों में चेतना ने पहला, मुस्कान ने दूसरे व गुरसिमर कौर तीसरे स्थान हासिल किया। सातवीं व आठवीं कक्षा में करवाई गई सैक रेस में पहले स्थान पर युवराज ¨सह, दूसरे स्थान पर सुखप्रीत व तीसरे स्थान पर जसकरण और लड़कियों में जोबनप्रीत कौर, मुस्कान, एकता व मानवी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अपने नाम किया। नौवीं से दसवीं कक्षा में करवाई गई 200 मीटर रेस में गौरव ने पहला, राहुल ने दूसरा व गुरउदयरीत ¨सह तीसरे स्थान पर तथा लड़कियों में करवाई गई थ्री लैग रेस में सलोनी व जसलीन ने पहला, सिमरन व रिया ने दूसरा और निशा व मुस्कान ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। ग्यारहवीं व बाहरवीं कक्षा के बीच करवाई गई हर्डल रेस लड़कों में अकाशदीप ¨सह पहले, साहिबदीप ¨सह दूसरे व राहुल तीसरे स्थान पर और लड़कियों की 200 मीटर रेस में नवप्रीत कौर पहले, हरसिमरनप्रीत कौर दूसरे व नैंसी राणा और हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य ऊषा रात्रा ने विजेता रहे विद्यार्थियों को बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.