Move to Jagran APP

फगवाड़ा पहुंची सांझीवालता यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत

फगवाड़ा पहुंची सांझीवालता यात्रा का शहरवासियों ने स्वागत किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 29 Nov 2021 09:24 PM (IST)Updated: Mon, 29 Nov 2021 09:24 PM (IST)
फगवाड़ा पहुंची सांझीवालता यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत
फगवाड़ा पहुंची सांझीवालता यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : राजस्थान के मेड़ता से दस दिन पहले प्रारंभ हुई मीरा चली सतगुरु के धाम सांझीवालता यात्रा का सोमवार को फगवाड़ा पहुंची। बाबा साहेब डा. बीआर आंबेडकर पार्क हदियाबाद के समक्ष शहरवासियों यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस यात्रा का नेतृत्व महंत पुरुषोत्तम दास जी देहरा श्री गुरु रविदास मंदिर सचखंड चक्क हकीम फगवाड़ा, 108 महंत गुरविन्द्र सिंह महाराज, संत बलवीर सिंह, संत असीमानंद जी सरस्वती, बालयोगी महंत स्वतन्त्र पाल सिंह नामधारी, संत बाबा हरि नारायण जी महाराज, संत बाबा क्रांतिगिरि जी महाराज, संत बाबा सर्वजीत सिंह जी महाराज, संत बाबा सुखदेव सिंह जी जेठूवाल एवं स्वामी शंकरानंद पर्वत जी महाराज पद्दी मठ ने संयुक्त तौर पर किया।

loksabha election banner

हदियाबाद से यह यात्रा सेंट्रल टाउन, मोहल्ला प्रेमपुरा, जनता की रसोई, भगवान वाल्मीकि मंदिर सुभाष नगर, गांधी चौक, बंगा रोड, रेलवे रोड, श्री हनुमानगढ़ी, संतोखपुरा से होते हुए जीटी रोड स्थित देहरा श्री गुरु रविदास मन्दिर सचखंड चक्क हकीम में संपन्न हुई। यात्रा का सारे मार्ग में पुष्पवर्षा से श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। यात्रा के स्वागत में जगह-जगह लंगर प्रसाद के स्टाल लगाए गए थे।

इस यात्रा में सतगुरु रविदास महाराज एवं मीरा बाई से संबंधित ऐतिहासिक चिह्न जिनमें सतगुरु महाराज जी का चांदी का आसन, खड़ांव, मीराबाई का एक तारा, सतगुरू साहिब का शंख तथा चतुर्भुज नाथ जी की प्रतिमा जो गुरु रविदास महाराज ने मीरा बाई को भेंट की थी, के दर्शन दीदार को लेकर संगतों में भारी उत्साह देखने को मिला। संतों ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज ने सदैव सत्य तथा मानवता के मार्ग पर चलने का उपदेश किया है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाजिक समरसता के लिए कार्य करना चाहिए।

इस मौके पर किशोर कांत, प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, संजीव कुमार, सुमित, सुशील सैनी, डा. योगेन्द्रपाल शर्मा, शिव हांडा, रोहित प्रभाकर, नरेश पुरी, अरुण मल्होत्रा, एडवोकेट बलदेव शर्मा, कैलाश गुप्ता, अशोक सेठी, अशोक गुप्ता, सतीश प्रभाकर, राकेश बांसल, सोहन लाल बंगा, दविन्द्र कुलथम, हरिकृष्ण दुग्गल, साध्वी सिमरन भारती, बहन संगीता सैनी, बहन विजय, भारती शर्मा, चन्द्ररेखा शर्मा, तिलकराज कलूचा, अनिल कोछड़, रमेश सचदेवा, सुरेन्द्र चोपड़ा, राकेश दुग्गल, पूर्व मेयर अरुण खोसला, रीतेश शर्मा, देव शर्मा, अवतार मंड, अशोक दुग्गल, अनुराग मनखंड, चन्द्रेश कौल, दीपक छाबड़ा, मनोज शर्मा, भुपेन्द्र शर्मा सोनू, सुरेन्द्र मित्तल, विवेक गुप्ता, दविन्द्र गोयल, तेजस्वी भारद्वाज, योगेश प्रभाकर, सतीश बग्गा, कैलाश भारद्वाज, यश चोपड़ा, रणजीत सौंधी, कृष्ण बजाज, पवन शर्मा, सरताज, राकेश गुप्ता, अनिल सिगला, जतिन वोहरा, सुशील वर्मा, शुभम जैन, महिन्द्र थापर, परमजीत पम्मा, राकेश बांगा, एडवोकेट रविन्द्र शर्मा, प्रेम कुमार, बलविन्द्र ठाकुर, रवि ग्रोवर, मुनीष कुमार, कमल कपूर, हर्ष भल्ला, श्याम इन्दु, संजीव कुमार के अलावा सामाजिक समरसता ौंच, सामाजिक सदभावना, धर्म जागरण, विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल, लघु उद्योग भारती, भारत विकास परिषद्, भारतीय मजदूर संघ, सर्वहितकारी विद्या मंदिर, वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, धार्मिक समिति, श्री हनुमानगढ़ी मंदिर, भामेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर, आर्य समाज गोशाला रोड, अग्रवाल सभा, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, प्रजापति ब्रह्माकुमारी, आर्य समाज बंगा रोड, ननकाना बिरादरी वेल्फेयर एसोसिएशन, सर्व नौजवान सभा, क्लाथ मर्चेट एसोसिएशन, रिटेल करियाना मर्चेट एसोसिएशन, शू मर्चेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर की यात्रा की अगवानी

संत समाज के नेतृत्व में फगवाड़ा पहुंची मीरा चली सतगुरु के धाम सांझीवालता यात्रा में समाज सेविका अनीता सोम प्रकाश की ओर से संचालित जनता की रसोई गुरु हरगोबिद नगर से मातृ शक्ति के रूप में निकली सैंकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश उठा कर यात्रा की अगवानी की। समाजसेविका अनिता सोम प्रकाश ने मातृ शक्ति को रवाना करते हुए सांझीवालता यात्रा के दौरान सभी वर्ग के लोगों द्वारा दिखाई एकता की भरपूर सराहना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.