Move to Jagran APP

औजला फाटक से काला संघिया को जाने वाली सड़क बदहाल

विरासती शहर की सडके जगह जगह से टूटी होने के कारण पैरिस के नाम से जाने जाने वाला महाराजों का शहर बदहाली के आसुं बहा रहा है।और प्रशासन की अनदेखी के कारण लोग जंर्जर सडकों पर चलने के लिए मजबूर है। औजला फाटक से अवरोल फैक्टरी और अवरोल फैक्टरी से एसके फैक्टरी से काला संघिया को जुडने वाली सडक की हालत दर्दनीय होने के कारण वहा से दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चलना खतरे से खाली नही। इस सडक पर रोजाना हैवी गाडिया

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Nov 2018 01:28 AM (IST)Updated: Mon, 12 Nov 2018 01:28 AM (IST)
औजला फाटक से काला संघिया को जाने वाली सड़क बदहाल
औजला फाटक से काला संघिया को जाने वाली सड़क बदहाल

नरेश कद, कपूरथला : शहर की सड़कें जगह-जगह से टूट गई है। प्रशासन की अनदेखी के कारण लोग जर्जर सड़कों पर चलने के लिए मजबूर है। औजला फाटक से अवरोल फैक्ट्री होते हुए एसके फैक्ट्री से काला संघिया को जुड़ने वाली सड़क बदहाल है। इसके कारण इस रोड से होकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चलना खतरे से खाली नहीं। इस सड़क से रोजाना सैकड़ों भारी वाहन गुजरती है। अवरोल फैक्ट्री के नजदीक पड़ते शैलर व एसके फैक्ट्री व एफसीआइ गोदाम में आना जाना लगा रहता है। कई बार टूटी सड़क के कारण भारी गाड़ियां उलट चुकी है। काला संघिया को जाने वाली बस सेवा भी इसी सड़क से होकर जाती है। इसके बावजूद इस सडक का निर्माण लगभग 5 वर्षो से अधूरा पड़ा है। पेचवर्क भी प्रशासन ने मुनासिब नहीं समझा। वहां रहने वाले आस पास के इलाका निवासियों ने कई बार इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण इस सड़क की हालत दिन प्रति दिन जर्जर होती जा रही है। आए दिन वहां पर लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। जब इस बारे में दैनिक जागरण ने जब औजवा फाटक का दौरा किया तो पाया कि सड़क की हालत पैदल चलने वालों के लिए भी खतरों से खाली नहीं है। इसके बावजूद भी इस सड़क पर हर रोज सैकड़ों बसें, कारे, स्कूटर, ट्रक, टिपर आदि इस रोड से गुजरते हैं। सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है, जिस कारण लोगों को इस टूटी सड़क का संताप झेलना पड़ रहा है। इस सड़क के बारे में गण्यमान्यों के गई बातचीत के अनुसार

loksabha election banner

जल्द से जल्द टूटी सड़कों का निर्माण कार्य करवाए।

धार्मिक व समाज सेवक प्रकाश बठला, ने कहा कि पैरिस के नाम से जाने जाना वाला कपूरथला की सडकें जर्जर स्थिती में होने के कारण लोग टूटी सडकों का संताप झेलने को मजबूर है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द टूटी सडकों का निर्माण कार्य करवाए।

कारण आए दिन घटनाएं हो रही है। परमिंद्र ¨सह आकेटेक्ट ने कहा कि औजला फाटक से लेकर काला संघिया से जुड़ने वाली सड़क जिसपर रोज सैकड़ों लोग हाइवे गाडि़यां लेकर नजदीक एफसीआइ गोदामों में व एसएस के फैक्ट्री, में करोड़ों रुपये का सामान लेकर आते हैं। इसके बावजूद भी सड़क का निर्माण कार्य रूका होने के कारण आए दिन घटनाएं हो रही है। विकास शास्त्री धार्मिक नेता- ने कहा कि इस सडक के बीच पडे खढ्ढे बारिश के दिनों में पानी भरने के कारण पैदल चलने के साथ साथ दो पहिया वाहनों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पास के फैक्ट्रियों के मालिक इन खड्डो में मिट्टी डाल देते है। जो कि दो पहिया वाहन चलने के समय धुल बनकर लोगों की आखों में डल जाती है जिससे घटना होने का डर बना रहता है। लवली ने कहा कि इस सडक की हालत दर्दनीय होने के कारण आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है इसके बावजूद भी सरकार इस सडक का निर्माण कार्य नही करवा रही। सरकार को चाहिए कि जहा हर रोज सैकड़ों की तादात में बसें चलती है वहा का निर्माण जल्द से जल्द करवाना चाहिए। ग्रांट मिलने पर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा

पीडब्लू के एक्सइएन व¨रन्द्र कुमार इस सडक निर्माण कार्य के लिए सरकार को प्रोजैक्ट बनाकर भेजा हुआ है। जैसे ही ग्रांट आएगी इस सडक का निर्माण कार्य शुरु करवा दिया जाएगा। ताकि लोगों को आने वाली मुश्किलों से निजात मिल पाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.