Move to Jagran APP

कीर्तन से संगत को किया निहाल

स्टेट गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व मनाया

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 May 2021 09:03 PM (IST)Updated: Sat, 01 May 2021 09:03 PM (IST)
कीर्तन से संगत को किया निहाल
कीर्तन से संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव को समर्पित धार्मिक समागम की श्रृंखला तहत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व संगत के सहयोग से स्टेट गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को कथा व कीर्तन दरबार करवाया गया। इस मौके रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत भाई सतिदरपाल सिंह (हजूरी रागी स्टेट गुरुद्वारा साहिब) व भाई भूपिदर सिंह (हजूरी रागी गुरुद्वारा भोपाल जठेरे) वालों के जत्थों ने इलाही बाणी के जरिए संगत को निहाल किया। हेडग्रंथी जतिदर सिंह ने संगत को गुरु साहिब की शहीदी व बाणी रचना सबंधित इतिहास से जागरुक करवाया। उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एसजीपीसी मेंबर जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल ने संगत को प्रकाशोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि शायद ही दुनिया की किसी और कौम का ऐसा कुर्बानी व शहीदी भरपूर गौरवमयी व मानवता के लिए प्रेरणा स्त्रोत इतिहास होगा। इस मौके गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर पलविदर सिंह कठियाला ने संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को गुरु महाराज जी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। जिससे हमारा जीवन सफल हो सके। उन्होंने संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने मानवता को एकजुट होकर रहने का संदेश दिया है। इस अवसर पर दविदर सिंह देव, अमरजीत सिंह सडाना, तरविदर मोहन सिंह भाटिया, हरसिमरन सिंह, जसवंत सिंह, जसविदर सिंह, धन्नप्रीत सिंह भाटिया, मनजीत सिंह, हरजीत सिंह काका, लखबीर सिंह, सुखविदर मोहन सिंह भाटिया, जसकरण सिंह, ओंकार सिंह, कमलदीप सिंह, रवदीप सिंह, हरमिदर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.