Move to Jagran APP

संभावित बाढ़ से बचाव के लिए प्रबंध मुकम्मल : डीसी

बारिश के मौसम में बाढ़ से बचने के लिए जिले में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Jul 2019 02:11 AM (IST)Updated: Wed, 10 Jul 2019 02:11 AM (IST)
संभावित बाढ़ से बचाव के लिए प्रबंध मुकम्मल : डीसी
संभावित बाढ़ से बचाव के लिए प्रबंध मुकम्मल : डीसी

जागरण संवाददाता, कपूरथला : मानसून के दौरान जिले में संभावित बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से योजना तैयार की गई है। दरिया नजदीकी के इलाकों और प्रभावित गांवों की सूची तैयार करके उनके लिए सुरक्षित स्थानों की पहचान भी कर ली गई है। यह बात डीसी डीपीएस खरबंदा ने मंगलवार को जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स के बैठक हाल संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों संग आयोजित बैठक के दौरान कही। अधिकारियों के साथ की गीई बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा किसी भी हालात से निपटने राशन, पशुओं के लिए चारा, दवा, किश्तियां, पीने वाले पानी, तिरपाल, डाक्टरी सुविधा, लाइफ जैकट, बोरे, रस्सी और अन्य जरूरी सामान के भी मुकम्मल प्रबंध किए गए हैं। संचार व्यवस्था को दुरुसत रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के अलावा नोडल अफसरों की नियुक्ति भी की गई है। इसी तरह धुस्सी बांध के कई स्थानों की मरम्मत के अलावा स्टड मजबूत किए गए हैं। डीसी ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि सभी ड्रेनों और बरसाती नालों की सफाई यकीनी बनाई जाए। उन्होंने आर्मी और एसडीआरएफ के अधिकारियों को भी कहा कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। इस मौके पर एडीसी (जनरल) राहुल चाबा, एडीसी (विकास) अवतार सिंह भुल्लर, जिला माल अफसर, परमजीत सिंह सहोता, एसडीएम वरिंदर पाल सिंह बाजवा, सकत्तर सिंह बल्ल, जयइन्द्र सिंह और नवनीत कौर बल्ल, डीएसपी सन्दीप सिंह मंड, सिविल सर्जन डॉ. जसमीत कौर, तहसीलदार सीमा सिंह, लखविन्दर सिंह और हरकरम सिंह, सचिव •िाला परिषद गुरदर्शन लाल कुंडल, एक्सइएन ड्रेनेज अजीत सिंह और राम रत्न, एक्सइएन पावरकाम इंजी. जसविन्दर सिंह, डीएफएसओ सरताज सिंह, डिप्टी डायरेक्टर बा़गबानी कुलविन्दर सिंह संधू, सहायक डायरेक्टर पशु पालन डा. दविन्दर आनंद, जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर गुलबर्ग लाल, सचिव रेडक्रास आरसी बिरहा, जिला शिक्षा अफसर मस्सा सिंह, जिला शिक्षा अफसर (ए) सतीन्द्र बीर सिंह, 58 आ‌र्म्ड ब्रिगेड से मेजर क्षितिज रल्हन, कृषि अफसर अश्वनी कुमार, एसडीओ ड्रेनेज कमलजीत, नवदीप सिंह, एसडीआरएफ से मनोज कुमार, अंजू बाला, दविन्दर पाल सिंह आहूजा और अन्य उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.