Move to Jagran APP

फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा देशभक्ति का जज्बा

स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे एनसीसी कैडेट्स व पंजाब पुलिस के जवानों की शुक्रवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल ने 26 जनवरी से पहले ही गणतंत्र दिवस का नजारा पेश कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 11:31 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jan 2020 11:31 PM (IST)
फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा देशभक्ति का जज्बा
फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा देशभक्ति का जज्बा

जागरण संवाददाता, कपूरथला : स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स व पंजाब पुलिस के जवानों की शुक्रवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल ने 26 जनवरी से पहले ही गणतंत्र दिवस का नजारा पेश कर दिया। कमांडर डीएसपी विशालजीत सिंह की अध्यक्षता में पंजाब पुलिस, पंजाब होम गा‌र्ड्स, जीओजी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्काउट्स व ग‌र्ल्स गाइडेंस की टुकड़ी के अलावा पुलिस व स्कूली बैंड ने शानदार मार्च पास्ट में भाग लेकर पूर्ण देश भक्ति का जज्बा दिखाया। शानदार मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। इसके अलावा अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से शानदार पीटी शो व देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सभ्याचारक प्रोग्राम के अलावा गिद्दे व भंगड़े पर धमाल मचाई।

loksabha election banner

इस मौके पर एडीसी राहुल चाबा ने मुख्यातिथि की आमद से लेकर सम्मान का वितरण सहित अलग अलग प्रबंधों का जायजा लिया। 26 जनवरी को 71वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह दौरान डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल रविवार को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा करेंगी।

इस मौके पर राहुल चाबा ने जिले के समूह नागरिकों को अपील की कि गणतंत्र दिवस को धूमधाम के साथ मनाया जाए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी जिला स्तरीय समारोह दौरान अपनी हाजिरी यकीनी बनाने के लिए कहा।

एसएसपी कपूरथला सतिदर सिंह ने कहा कि समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। उन्होंने बताया कि समारोह दौरान स्टेडियम की तरफ आने वाले ट्रैफिक को सुचारु ढंग के साथ चलाने व पार्किंग आदि के भी प्राथमिक प्रबंध किए गए हैं। ये रहे मौजूद

इस मौके पर एडीसी विकास एसपी आंगरा, एसपी मनदीप सिंह, सहायक कमिश्नर डा. शिखा भगत, एसडीएम वरिदरपाल सिंह बाजवा, डीएसपी डा. मुकेश, डीपीपीओ हरजिदर सिंह संधू, सचिव रैड क्रास आरसी बिरहा, जिला शिक्षा अधिकारी मस्सा सिंह सिद्धू, जिला शिक्षा अधिकारी गुरभजन सिंह लासानी, उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह, सहायक शिक्षा अधिकारी सुखविदर सिंह खस्सण, डीएफएससी सरताज सिंह चीमा, जिला भलाई अधिकारी जसदेव सिंह पूरेवाल, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गुलबर्ग लाल, जिला खेतीबाड़ी अधिकारी कंवलजीत सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी स्नेह लत्ता, जिला रोजगार व ट्रेनिग अधिकारी नीलम महे, एक्सियन जल सप्लाई सुखपिदर सिंह, बीडीपीओ कपूरथला अमरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह पडडा व अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.