Move to Jagran APP

रणजीत नगर में इंग्लैंड से लौटे बुजुर्ग की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या

रणजीत नगर में मंगलवार को सुबह छह बजे के करीब घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 02:07 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 02:07 AM (IST)
रणजीत नगर में इंग्लैंड से लौटे बुजुर्ग की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या
रणजीत नगर में इंग्लैंड से लौटे बुजुर्ग की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या

अमित ओहरी, फगवाड़ा

loksabha election banner

रणजीत नगर में मंगलवार को सुबह छह बजे के करीब घर में सो रहे बुजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने घर से आठ लाख रुपये, बुजुर्ग के सोने की अंगूठी तथा मोबाइल भी ले गए। मृतक की पहचान हंसराज (65) पुत्र धन्ना राम वासी रणजीत नगर फगवाड़ा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक 28 साल तक इंग्लैंड में रहने के बाद करीबन तीन साल पहले ही इंग्लैंड से लौटा था तथा रणजीत नगर में अपने बेटे के साथ रह रहा था। एसपी मनविंदर सिंह व डीएसपी परमजीत सिंह ने पुलिस पुलिस कर्मियों सहित घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाकर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मृतक के बेटे अमनदीप ने बताया कि वह अपने पिता व परिवार के साथ रणजीत नगर में रहता है। सोमवार रात को उनके पिता कमरे में सो रहे थे जबकि वह अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। मंगलवार सुबह सात बजे उठकर देखा तो पिता का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा था जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

अमनदीप ने बताया कि उनके पिता ने जालंधर में अपना एक प्लाट बेचा था और फगवाड़ा में जमीन खरीदी थी। आठ लाख रुपये घर में रखे थे। अमनदीप के मुताबिक हत्यारे मौके से करीब आठ लाख रुपये, उसके पिता के हाथ में पहनी हुई सोने की अंगुठी ओर मोबाइल भी ले गए।

वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द काबू करेगी पुलिस : डीएसपी

डीएसपी परमजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को रणजीत नगर में एक बुजुर्ग की हत्या होने की सूचना मिली थी। वह घटनास्थल पर पहुंचे तो ओर देखा कि मृतक हंसराज का शव बेड पर पड़ा था। हंसराज की हत्या तेजधार हथियारों से की गई है। अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल स्थल के नजदीकी घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। डीएसपी ने कहा कि प्राथमिक जांच में मामला लूट के लिए हत्या करने का प्रतीत हो रहा है। हो सकता है किकिसी को घर में रखे लाखों रुपये के बारे में पता हो और रुपये के वारदात को अंजाम दिया हो। अभी हत्या के कारणों के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जाएगी व वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

परिवार की मौजूदगी में हत्या होना हैरानीजनक

रणजीत नगर में इंग्लैंड से लौटे बुजुर्ग की हत्या के मामले की बेशक पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। हैरानीजनक है कि उसी घर में दूसरे कमरे में सो रहे मृतक हंसराज के बेटे व उसके परिवार को वारदात के बारे में पता तक नहीं चला। बेटे के मुताबिक उन्हें वारदात का मंगलवार सुबह पता लगा। मौके पर मौजूद लोग आपस मे बातचीत कर रहे थे कि जब बुजुर्ग पर हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला किया तो क्या उसी घर में दूसरे कमरे सो रहे उसके बेटे व परिवार को चीख तक की आवाज नही सुनी। पुलिस भी इस बात को लेकर हैरानी जता रही है। पुलिस हत्याकांड की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

बुजुर्ग की हत्या से लोगों में दशहत

रणजीत नगर में बुजुर्ग की हत्या के बाद क्षेत्र व आसपास के इलाके के लोगो में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोग डर व सहम महसूस करते देखे गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.