Move to Jagran APP

कबड्डी में कपूरथला की टीम ने लुधियाना को हराया

65वीं पंजाब राज्य स्कूल खेल सर्कल स्टाइल कबड्डी अंडर 19 लड़के लड़कियां का आगाज विधायक नवतेज सिंह चीमा ने गुरु नानक देव स्टेडियम में किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 02:16 AM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2019 06:11 AM (IST)
कबड्डी में कपूरथला की टीम ने लुधियाना को हराया
कबड्डी में कपूरथला की टीम ने लुधियाना को हराया

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित 65वीं पंजाब राज्य स्कूल खेल सर्कल स्टाइल कबड्डी अंडर 19 लड़के लड़कियां का शानदार आगाज विधायक नवतेज सिंह चीमा की ओर से स्थानीय गुरु नानक देव स्टेडियम में किया गया। 10 दिसंबर तक चलने वाली इन खेलों में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का आहवान देते हुए मुख्य मेहमान चीमा ने कहा कि खेल मनुष्य के विकास व तंदरुस्ती के लिए बेहद जरूरी है।

loksabha election banner

उद्घाटन समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से आए 350 के लगभग खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया व खेल भावना के साथ खेलने का प्रण लिया। सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुसोवाल के विद्यार्थियों ने शबद गायन पेश किया। सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर लोधी की छात्राओं ने कोरियोग्राफी पेश की। इसी प्रकार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डडविडी की छात्राओं ने गिद्दा व जवाहर नवोदय विद्यालय मसीतां के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम पेश करके वाहवाही लूटी।

उल्लेखनीय है कि पांच से सात दिसंबर तक लड़कों की कबडडी सर्कल स्टाइल 19 आयुवर्ग के मैच होंगे। आठ से 10 दिसंबर तक लड़कियों के मैच खेले जाएंगे।

इस मौके पर एसडीएम सुल्तानपुर लोधी डा. चारुमिता, जिला शिक्षा अधिकारी मस्सा सिंह सिद्धू, जिला शिक्षा अधिकारी गुरभजन सिंह लासानी, उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिद, उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह, कार्यकारी सहायक खेल सुखविदर सिंह खस्सण, बीडीपीओ गुरप्रताप सिंह गिल, एसएचओ सरबजीत सिंह, नगर कौंसिल के प्रधान अशोक मोगला, सतिदर सिंह चीमा, रविदर रवि, रमेश डडविडी, प्रिसिपल बलदेव राज वधवा, प्रिसिपल सुखबीर सिंह, हेड मास्टर सुखवंत सिंह, लेक्चरार लखपत राय, प्रिसिपल दविदरपाल कौर, प्रिसिपल लखबीर सिंह, प्रिसिपल आशा रानी, प्रिसिपल भजन सिंह, प्रिसिपल गुरचरण सिंह चाहल, प्रिसिपल बलविद सिंह बटटू, प्रिसिपल अंजू घई, तरसेम सिंह मोमी, नीलम जैन, कश्मीर सिंह, बलजिदर सिंह, ऊषा रानी, सुखविदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

कपूरथला की टीम ने लुधियाना को हराया

गुरुनानक स्टेडियम में वीरवार को खेले गए 65वीं राज्य स्तरीय कबड्डी 19 आयु वर्ग (सर्कल स्टाइल, (लड़के) में हुए लीग मैचों के परिणाम निम्न प्रकार से रहे। कपूरथला एवं लुधियाना की टीमों में हुए मैच के दौरान कपूरथला ने जीत दर्ज की। फरीदकोट तथा मानसा के मध्य हुए मैच में से मानसा की टीम ने 26 के मुकाबले 34 प्वाइंट हासिल कर जीत हासिल की । गुरदासपुर तथा लुधियाना की टीमों के मध्य हुए मैच में गुरदासपुर ने मैच जीता जबकि जालंधर तथा तरनतारन की टीमों के बीच हुए मैच में तरनतारन ने जीत हासिल की । इसी प्रकार बठिडा तथा फाजिल्का में हुए मैच में बठिडा की टीम ने जीत हासिल की। अमृतसर तथा एसएएस नगर की टीमों के मध्य हुए मैच में एसएएस नगर की टीम ने जीत हासिल की । पठानकोट तथा फतेहगढ़ के बीच हुए मैच में पठानकोट की टीम को हरा कर फतेहगढ़ ने जीत हासिल की ।

अमृतसर तथा पटियाला के बीच हुए मैच के दौरान पटियाला की टीम ने जीत हासिल की। संगरूर तथा रूपनगर की टीम में हुए मैच में संगरूर ने जीत दर्ज की। होशियारपुर तथा शहीद भगत सिंह नगर की टीमों के बीच हुए मैच में होशियारपुर की टीम ने जीत दर्ज किया। मानसा तथा मुक्तसर की टीमों के मध्य हुए मैच में मुक्तसर ने जीत हासिल की। एसबीएस नगर तथा फिरोजपुर की टीम के बीच हुए मैच में एसबीएस नगर की टीम ने जीत हासिल की। वहीं, बरनाला तथा फाजिल्का के मध्य हुए मैच में बरनाला की टीम जीती।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.