Move to Jagran APP

आईलेट्स कर रही छात्रा को अगवा कर की हत्या

आईलट्स कर रही की एक छात्रा को अगवा कर उसका कतल करने के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओ सहित पांच कथित आरोपियो पर हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में नामजद मुख्य आरोपी युवक दरा जहर निगलने के कारण कतल की गई लड़की की लाश बरामद नही हो सकी है। जालंधर के एक निजी अस्पताल में उपचाधीन मुख्य आरोपी युवक की हालत

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 08:52 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 08:52 PM (IST)
आईलेट्स कर रही छात्रा को अगवा कर की हत्या
आईलेट्स कर रही छात्रा को अगवा कर की हत्या

संवाद सहयोगी, कपूरथला : आइलेट्स कर रही की एक छात्रा को अगवा कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले में नामजद मुख्य आरोपित फुम्मण सिंह ने जहरीला पदार्थ निगल लिया गया जिसके कारण उसे जालंधर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन आरोपित की हालत गंभीर बताई जा रही है।

loksabha election banner

पुलिस सूत्रों के अनुसार हरप्रीत कौर निवासी बस्ती रुरल सुलतानपुर लोधी ने एसएसपी कपूरथला को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी 17 साल नौ महीने की लड़की कमलजीत कौर बारहवीं के बाद सुल्तानपुर लोधी में आइलेट्स कर रही थी। बीते दो मार्च 2019 को वह घर में देरी से आई व खाना खाकर सो गई। सुबह छह बजे जब उसने उसके कमरे में देखा तो वह कमलजीत कमरे में नहीं थी। हरप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि उसकी लड़की को गांव भागवा निवासी फुम्मण सिंह बहला कर ले गया है। हरप्रीत कौर का यह भी आरोप है कि फुम्मण सिंह, उसका भाई राजकुमार, राजकुमार की पत्नी, माता मनजीत कौर व हरप्रीत कौर निवासी गांव भागवा ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर उसका शव कहीं फेंक दिया है। हरप्रीत कौर के बयान पर डीएसपी सुलतानपुर लोधी विशालजीत सिंह ने इन पांचों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने सोमवार को लड़की का शव जालंधर के गांव उमरपुरी में एक कुआं से विक्षिप्त हालत में बरामद कर लिया है। शव की बरामदगी आरोपित राजकुमार की निशानदेही पर की गई है। मृतक लड़की के परिवारिक सदस्य थाना सुल्तानपुर लोधी पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके लड़की के पिता हरदीप सिंह, माता हरप्रीत कौर, दादा त्रिलोक सिंह ,चाचा रंजीत सिंह के अलावा गांव की सरपंच मीणा, पूर्व सरपंच रानी नैय्यर, पंच दयाल सिंह, पार्षद गुरनाम सिंह, नरेंद्र सिंह पन्नू, बलदेव सिंह, तरलोक सिंह, सुरजीत सिंह, जगतार सिंह, अमनदीप सिंह, विक्रमजीत सिंह, मक्खन सिंह, योद्धा, सरबजीत सिंह ,निर्मल सिंह, धोनी. जींस .बिदर .गगनदीप सिंह .नीलम रानी .राज .मनजीत कौर .गुरदीप कौर .रूप रानी .रजनी. रीटा .जसविदर कौर .सुरजीत कौर .जीत. सोनू शीला ,कुलवंत ,सुरजीत कौर ,कलवंत कौर आदि बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारायों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.