Move to Jagran APP

दस हजार रिश्वत लेते थाना एनआरआइ का एएसआइ काबू

भष्ट्राचार विरुध चलाई गई मु¨हत तहत कार्यवाई करते विजीलैंस ब्यूरों जालंधर रेंज की ओर से दिलजिन्द्र ¨सह ढिल्लो पीपीएस सीनियर कप्तान पुलिस विजीलैंस ब्यूरों जालधर रेज के दिर्नेशों तहत आज शिकायत कर्ता ¨रकू पुत्र राज कुमार निवासी गांव खलवाडा कलोनी मकान नं 391 थाना सदर फगवाडा जिला कपूरथला की शिकायत पर कार्यवाई करते हुए कर्मवीर ¨सह डीएसपी विजीलैंस

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Feb 2019 08:01 PM (IST)Updated: Tue, 12 Feb 2019 08:01 PM (IST)
दस हजार रिश्वत लेते थाना एनआरआइ का एएसआइ काबू
दस हजार रिश्वत लेते थाना एनआरआइ का एएसआइ काबू

संवाद सहयोगी, कपूरथला : एनआरआइ थाना कपूरथला के एक एएसआइ को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस विभाग की टीम ने रंगे हाथों काबू कर लिया गया। आरोपित एएसआइ किसी के घर में घुस कर हमला करने एवं डराने धमकाने के एक मामले की जांच कर रहा था जिसने कोर्ट में चालान को लेकर 10 हजार रुपये की मांग की थी। मंगलवार को विजिलेंस की विशेष टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उससे रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है।

loksabha election banner

विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज के एसपी दल¨जदर ¨सह ढिल्लो के पास ¨रकू निवासी गांव खलवाड़ा कॉलोनी, थाना सदर फगवाड़ा ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि उसकी दादी स्वर्ण कौर पत्नी लाहोरी राम निवासी मोहल्ला भगतपुरा गली नंबर 3 फगवाड़ा, थाना सतनामपुरा एवं दो अन्य व्यक्तियों खिलाफ 26 अक्तूबर 2018 को एनआरआइ थाना कपूरथला में मामला दर्ज हुआ था। मामले में उसकी दादी स्वर्ण कौर की जमानत हो गई थी। इस मामले की जांच एएसआइ मनजिन्द्र ¨सह थाना एनआरआइ कपूरथला द्वारा की जा रही थी जिसकी तरफ से अदालत में चालान पेश किया जाना है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि इस संबंध में दो कर्मचारी कुछ दिन पहले उनके घर उसकी दादी के हस्ताक्षर करवाने के लिए गए। शिकायतकर्ता की दादी की ओर से हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया तो कर्मचारी उनको एएसआइ मनजिन्द्र ¨सह का मोबाइल नंबर दे गया। शिकायतकर्ता के इंग्लैंड निवासी चाचा रजिन्द्र कुमार ने शिकायकर्ता को एएसआइ मनजिंद्र ¨सह का फोन नंबर भेजते हुए कहा कि उसकी एएसआइ मनजिन्द्र ¨सह साथ बात हो गई है। तुम स्वर्ण कौर के खिलाफ दर्ज मामले की पेरवाई के लिए जांच अधिकारी के साथ संपर्क बना लो। शिकायतकर्ता ¨रकू ने उक्त मोबाइल नंबर पर एएसआइ मनजिन्द्र ¨सह से संपर्क किया तो उसने कहा कि उक्त मामले का चलान अदालत में जाना है। आपकी दादी स्वर्ण कौर का अदालत में मौके पर उपस्थित होना जरुरी है। शिकायतकर्ता ने कहा कि माता स्वर्ण कौर बुजुर्ग है तो एएसआइ मनजिन्द्र ¨सह ने कहा कि उनका कोर्ट में काफी जान पहचान है। वह इस मामले में स्वर्ण कौर को बिना हाजिर किए ही कोर्ट में चालान पेश करवा देगा पर इस काम के बदले 10 हजार रुपये रिश्वत देनी होगी। वह राजी हो गया लेकिन उसने यह सारा मामला विजिलेंस विभाग के एसपी दल¨जदर ¨सह ढिल्लो के ध्यान में ला दिया।

इस पर विजिलेंस ब्यूरो यूनिट कपूरथला के डीएसपी कर्मवीर ¨सह की ओर से इंस्पेक्टर लखविन्द्र ¨सह, एएसआइ सुखदेव सिह, एएसआइ सुखचैन ¨सह, एएसआइ जगीरी लाल, एएसआइ अजमेर ¨सह, एएसआइ गुरमीत ¨सह तथा हेड कांस्टेबल तीर्थ ¨सह, सिपाही लव कुमार, जुझार ¨सह, पीएसजी संजीव कुमार की विशेष टीम गठित कर दी। इस टीम ने सरकारी गवाहों लवदीप ¨सह उप मंडल इंजीनियर कार्यालय कार्यकारी इंजीनियर जल सप्लाई सेनीटेशन मंडल कपूरथला, डॉ. पारीतोश गर्ग मेडीकल अधिकारी कपूरथला व सरकारी गवाह सुरजीत ¨सह को साथ लेकर ट्रैप लगाया। दलजिन्द्र ¨सह ढिल्लों ने बताया कि कर्मवीर ¨सह डीएसपी विजिलेंस ब्यूरो यूनिट कपूरथला की ओर से एएसआइ मनजिन्द्र ¨सह थाना एनआरआइ कपूरथला को शिकायतकर्ता ¨रकू से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए सरकारी गवाहों की उपस्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया व रिश्वत वाली राशि मौके पर बरामद करके दोषी को गिरफ्तार कर लिया। थाना विजिलेंस ब्यूरो जालंधर में मामला दर्ज कर कर लिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.