Move to Jagran APP

शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, कपूरथला : गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को लार्ड कृष्णा पोलिटेक्निक

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Jan 2018 06:29 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jan 2018 06:29 PM (IST)
शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, कपूरथला : गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को लार्ड कृष्णा पोलिटेक्निक कालेज के कैंपस में तिरंगा झंडा संस्था के चेयरपर्सन स¨वदर कौर ¨थद की ओर से लहराया गया। है। चेयरपर्सन ने ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत पेश किया। इस दौरान संस्था के वाइस चेयरमैन मान ¨सह धम, ज्वाइंट सचिव सरप्रीत ¨सह धम, महासचिव हर¨वदर ¨सह धम, डायरेक्टर संदीप शर्मा, ¨प्रसिपल दीपक अरोड़ा, वाइस ¨प्रसिपल पीपी सैदा, मुख्या विभाग और समूह स्टाफ व संस्था के विद्यार्थी उपस्थित थे।

loksabha election banner

इसी प्रकार स्वामी आनंद गिरि जी महाराज मेमोरियल हाई स्कूल, नजदीक शालीमार बाग में 69वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रबंध कमेटी के महासचिव सुख¨वदर मोहन ¨सह व सुंदर लाल सहगल ने संयुक्त तौर पर की। महासचिव सुख¨वदर मोहन ¨सह ने तिरंगे झंडे लहराया। सभ्याचारक प्रोग्राम में बच्चों की ओर से देश भक्ति के गीत, स्किट, कोरियोग्राफी व गिद्दा पेश किया गया। इस दौरान अध्यापकों व बच्चों को लड्डू व गिफ्ट बांटे गए। प्रोग्राम इंचार्ज राजीव सूद ने उपस्थित समूह सदस्यों व बच्चों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अध्यापिका सरीना, सपना, सरबजीत कौर, प्रिया, निशा, कविता, प्रभजोत कौर, गुरप्रीत कौर, अमनदीप कौर, मोना, पूनम, मनप्रीत कौर, राजीव सूद, राज कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

उधर, आर्मी पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रधानाचार्य राकेश कुमार चंदेल के कुशल नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य चंदेल ने तिरंगा झंडा फहराया। विद्यार्थियों व अध्यापकों ने राष्ट्रीय गीत का गायन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने समूह गान का गायन किया। प्रधानाचार्य चंदेल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

इसी प्रकार, ढिलवां में 69वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके नगर पंचायत ढिलवां की नई चुनी गई समिति के समूह मंच और मुख्य मेहमान हलका खडूर साहिब के विधायक रमनजीत ¨सह सिक्की के भाई नवदीप ¨सह और उनके राजनैतिक सचिव हलका भुलत्थ के इंचार्ज सिकंदर ¨सह वरयाम मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए।

इस मौके नगर पंचायत के प्रधान किरण कुमार, अमरजीत कौर, मलकीत ¨सह अटवाल, निर्मल ¨सह, कार्य साधक अफसर दलजीत ¨सह चट्ठा, पूर्व प्रधान जत्थेदार गुरदयाल ¨सह, कमल कुमार, संजीव कुमार, संजीव शर्मा, महेंदर ¨सह, दर्शन ¨सह, हरीश कुमार आदि ने झंडा फहराया। नवदीप ¨सह ने इलाका निवासियों को शुभ कामनाएं देते कहा कि विधायक रमनजीत ¨सह सिक्की के नेतृत्व में इलाके के विकास की किसी भी पक्ष में कमी नहीं आने दी जाएगी। एनआरआइ ¨भदा ने कहा कि हमें यह आजादी देश भक्तों की कुर्बानियों से मिली है। इसे बरकरार रखने के लिए हम हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.