Move to Jagran APP

भंगड़ा में गुरु नानक कॉलेज लुधियाना रहा अव्वल

आईके गुजराल पंजाब टेकनीकल युनीवर्सिटी कपूरथला में आयोजित यूथ फैस्टीवल दौरान पंजाबी फोक डांस भंगड़ा में गुरु नानक देव इंजीनियरिग कालेज लुधियाना पहले स्थान पर रहा

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 03:07 AM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 06:13 AM (IST)
भंगड़ा में गुरु नानक कॉलेज लुधियाना रहा अव्वल
भंगड़ा में गुरु नानक कॉलेज लुधियाना रहा अव्वल

जागरण संवाददाता, कपूरथला :

loksabha election banner

आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डॉ.) अजय कुमार शर्मा ने सोमवार को यूनिवर्सिटी के इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की सहुलियत के लिए भविष्य में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुलपति डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि यूथ फेस्टिवल हमेशा से ऊर्जा, प्रोत्साहन एवं जीत के लिए बढ़ते रहने का संदेश दे रहा है। उद्घाटन समारोह में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पूर्व डायरेक्ट यूथ अफेयर बलजीत सिंह सेखों विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित थे। शमा रोशन सत्र में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. शर्मा एवं विशेष अतिथि सेखों के साथ यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. एपी सिंह, डीन डॉ. बलकार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. एसएस वालिया, ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. आरपी एस बेदी उपस्थित थे। समारोह का आगाज शबद गायन से किया गया। इस दौरान पंजाबी नृत्य भंगड़ा में गुरु नानक देव इंजीनियरिग कॉलेज लुधियाना पहले स्थान पर रहा। डीएवी आइटी जालंधर को दूसरा तथा एसवीआइइटी बनूड को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा जीएनडीइसी लुधियाना के करनदीप सिंह, डीएवी आइटी जालंधर के गगनदीप सिंह व बनूड़ के हरपवित्र सिंह को बेस्ट डांसर के खिताब से नवाजा गया।

माइम मुकाबले में डीवीए जालंधर पहले, जीएनआएएमटी लुधियाना दूसरे व एएस ग्रप आफ इंस्टीट्यूशन खन्ना को तीसरा स्थान मिला। कविता गायन में इंडो ग्लोबल कॉलेज आफ इंजीनियरिग अभीपुर अव्वल रहा जबकि सीजीसी, सीओएई लांडरा को दूसरा तथा एसवीएफटीएम बनूड़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। शार्ट स्टोरी में पिरामिड कॉलेज आफ बिजनेस टेक्नोलॉजी फगवाड़ा को पहला, सीएइसी लाड़रा को दूसरा एवं जीएनआइएमटी लुधियाना को तीसरा स्थान मिला। निबंध लेखन में एसबीएसएसटीसी फिरोजपुर को पहला, आईकेजी पीटीयू मेन कैंपस कपूरथला दूसरे एवं बीबीएसबइइसी फतेहगढ़ साहिब को तीसरा स्थान मिला।

क्विज में जीएनडीइसी लुधियाना प्रथम, बीसीइटी गुरदासपुर को दूसरा एवं मेजबान पीटीयू कपूरथला को तीसरा स्थान मिला।

सोमवार को 36 कॉलेजों की टीम ने मुकाबले में लिया भाग लिया। यूनिवर्सिटी में समारोह के चार वेन्यू बनाए गए हैं जिनमें मेन स्टेज श्री गुरु नानक देव आडिटोरियम में, दूसरा वेन्यू एडमिन बिल्डिग का सेमिनार हाल, तीसरा वेन्यू सेमिनार हाल अकादमिक बिल्डिग एवम चौथा वेन्यू केआर हाल रहा। मुख्य स्टेज पर भंगड़ा मुकाबले करवाया गया। निर्णायक की भूमिका भंगड़ा कोच पंजाब पुलिस डीएसपी दलजीत सिंह, फोक डांस आर्टिस्ट गुरविदर सिंह, रिटायर्ड प्रिसिपल सुखविदर सिंह ने निभाई। मंच संचालन की भूमिका उपासना सेठ, हिमांशु भास्कर, सिमरनजीत कौर व हरलीन ने निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.