Move to Jagran APP

मोबाइल पर एक टच से मिलेगी सारी जानकारी, ये खासियत होगी 'प्रकाशोत्सव 550' एप की

पंजाब सरकार एक विशेष मोबाइल एप- प्रकाशोत्सव 550 लांच करने की तैयारी में है। यह एप देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 07:11 PM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 05:41 PM (IST)
मोबाइल पर एक टच से मिलेगी सारी जानकारी, ये खासियत होगी 'प्रकाशोत्सव 550' एप की
मोबाइल पर एक टच से मिलेगी सारी जानकारी, ये खासियत होगी 'प्रकाशोत्सव 550' एप की

कपूरथला [हरनेक सिंह जैनपुरी]। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार एक विशेष मोबाइल एप- 'प्रकाशोत्सव 550' लांच करने की तैयारी में है। यह एप देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेगा। यह एप 11 अक्टूबर को विधिवत लांच किया जाएगा। इसकी मदद से कोई भी दिल्ली व अमृतसर एयरपोर्ट से लेकर जालंधर, लुधियाना, अमृतसर आदि रेलवे स्टेशनों से आसानी से नानक की नगरी सुल्तानपुर लोधी पहुंच सकेगा। रास्ते में संगत को किसी किस्म की कोई दिक्कत आती है तो इसकी मदद से उसका निराकरण हो सकेगा। मसलन, किसी की गाड़ी खराब हो जाती है या कोई रास्ते में बीमार हो जाता तो उसे मकैनिक या मेडिकल सुविधा 10 मिनट में नजदीकी चयनित स्थलों से मुफ्त मिलेगी।

loksabha election banner

इस एप के जरिए संगत रिहाइश के लिए टेंट सिटी की ऑनलाइन बुकिंग, यातायात के लिए ई-रिक्शा व मेडिकल आदि सुविधाओं की जानकारी हासिल कर सकती है। डीसी दविंदरपाल सिंह खरबंदा ने बताया कि 'प्रकाशोत्सव 550' नाम के इस एप में श्रद्धालुओं को आने-जाने और ठहरने से लेकर यात्रा की तमाम सुविधाएं एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। इस एप की मदद से जिला प्रशासन सभी कर्मर्चारियों की ड्यूटी व हाजरी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों की तैनाती व मौजदूगी और विभागों के प्रोजेक्टों की प्रगित पर भी नजर रख सकेगा। किस प्रोजेकट पर क्या काम चल रहा है, कितने लोग काम पर लगे हैंं, क्या और कर्मचारियों की जरूरत है, आदि पर भी एप की मदद से पूरी निगाह रखी जाएगी।

एप के पीछे डीसी का दिमाग

यह एप बनाने का आइडिया जिले के डिप्टी कमिश्नर डीपीएस खरबंदा ने दिया है। इसे अमलीजामा पहनाने में एडीसी राहुल चाबा और सहायक कमिशनर नवनीत कौर बल ने दिन रात एक की है। एप में चार लॉगिन बनाए गए हैं। एडीसी राहुल चाबा का कहना है कि एप का आइडिया डीसी साहिब ने दिया है। हर कार्य में उन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि पहले लागिन में सभी कर्मचारियों की तैनाती व उपस्थित, दूसरे लॉगिन में 19 विभागों के प्रमुखों की तैनाती संबंधित जानकारी होगी। तीसरे लॉगिन में प्रशासनिक अधिकारी सभी विभागों पर निगरानी रख सकेंगे और चौथे लॉगिन में जिला प्रशासन सभी विभागों के बारे में एप से ही पूरी जानकारी हासिल कर सकेगा।

गुरुद्वारों व ऐतिहासक स्थलों के बारे में जानकारी

इस एप पर गुरु नानक देव जी से संबंधित सुल्तानपुर लोधी स्थित 9 गुरुद्वारों के अलावा आसपास के एतिहासक गुरुद्वारा, अन्य धार्मिक व ऐतिहासक स्थलों के बार में जानकारी उपलब्ध होगी। गुरु नानक देव जी सुल्तानपुर लोधी में 14 साल 9 महीने 13 दिन तक रहे। यहीं पर उन्होंने मूलमंत्र एक ओंंकार सतनाम करता पुरख... का उच्चारण कर गुरुग्रंथ साहिब की नींव रखी। यहीं पर उन्होंने तेरा तेरा तोला और यहीं से विश्व कल्याण के लिए चार उदासियां शुरू की। यहीं उनका विवाह और बच्चों का जन्मा हुआ था।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस

यात्रियों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मकसद से जिला प्रशासन ने जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी आदि के सरकारी व निजी अस्पतालों के साथ करार किया है। एडीसी राहुल चाबा ने बताया कि पिम्स अस्पताल जालंधर की ओर से 100 बेड, आर्थोनोवा व जम्मू अस्पताल सहित कुल 22 अस्पतालों ने 5-5 बेड और आइसीयू में दो-दो बेड उपलब्ध करवाए हैं। इसी तरह कपूरथला व सुल्तानपुर लोधी में सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पताल की तरफ से मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस संबंध में सारी जानकारी एप पर उपल्बध रहेगी। जैसे कि कौन सा अस्पताल कहां पर है और कौन सा नजदीक पड़ेगा।

तीन टेंट सिटी, पार्किग व यातायात

एप पर सुल्तानपुर लोधी में यात्रियों के लिए बनाए जा रहे तीनों टेंट सिटी के बारे में मकम्मल जानकारी मिलेगी। अमृतसर रोड पर बने टी-1 और लोहियां रोड पर बने टी-2 टेंट सिटी में 15-15 बिस्तर के अस्पताल बनाए गए हैं। सबसे बड़ा टेंट सिटी टी-3 कपूरथला रोड पर बनाया गया है। इसमें 70 बिस्तर का अस्पताल तैयार किया गया है। यात्रियों को उनके टेंट में ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इन टेंटों से गुरुद्वारा बेर साहिब, समारोह स्थल व अन्य गुरुद्वारा साहिबों के लिए चलने वाले ई-रिक्शा, ऑटो व बसों पर भी सारी जानकारी हासिल होगी।

एप से होगी प्रोजेक्टों की मॉनटरिंग

इस एप से सरकार और प्रशासन सभी प्रोजेक्टों पर करीबी निगाह रखेगा। मॉनटरिंग हो सकेगी कि कौन सा कार्य सुस्त गति से हो रहा है। किस विभाग का कौन सा अधिकारी किस जगह तैनात है, इसका विवरण भी उपलब्ध रहेगा। ऐसे स्थानों पर अतरिक्त कर्मचारी लगाकर काम में तेजी लाने में मदद मिलेगी। एडीसी चाबा ने बताया कि एप पर रिहायश की ऑनलाइन बुकिंग होगी। एप की मदद से देश व विदेश में बैठे श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों, टेंट सिटी व सरायों में बुकिंग करवा सकेंगे।

एंड्रॉयड व आईफोन पर करें डाउनलोड

प्रकाशोत्सव 550 नाम का यह एप एंड्रॉयड और आईफोन पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद आपको मोबाइल से ही गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव से जुड़ी हर जानकारी मिल सकेगी। कौन सा समागम किस दिन कहा पर होगा, कहां से ट्रेन, बस या अन्य वाहन उपलब्ध होंगे। गुरु्द्वारा साहिब के अंदर व बाहर होने वाले समागमों, लंगरों, पार्किंग आदि के बारे में भी तमाम जानकारी इस पर उपलब्ध रहेगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.