Move to Jagran APP

मिलजुल कर मनाएं सभी धर्मो के त्योहार : धालीवाल

ईद का त्योहार सोमवार को फगवाड़ा के गाव पलाही स्थित मदीना मस्जिद में प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों को ध्यान में रखते हुए उत्साह के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 12:06 AM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 12:06 AM (IST)
मिलजुल कर मनाएं सभी धर्मो के त्योहार : धालीवाल
मिलजुल कर मनाएं सभी धर्मो के त्योहार : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : ईद का त्योहार सोमवार को फगवाड़ा के गाव पलाही स्थित मदीना मस्जिद में प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों को ध्यान में रखते हुए उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आईएएस) मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद देने विशेष तौर पर पहुंचे। मुस्लिम समुदाय की ओर से विधायक धालीवाल के अलावा उनके साथ पहुंचे मार्केट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, समाजसेवी विनोद वरमानी व ब्लाक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई व अन्य को सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

मदीना मस्जिद कमेटी के प्रमुख सरबर गुलाम पलाही ने बताया कि रमजान के पवित्र माह तथा रोजे की समाप्ति पर ईद का त्योहार मनाया जाता है। विधायक धालीवाल ने सभी को ईद की मुबारक बाद देते हुए कहा कि हमे आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने के लिये सभी धर्मो एवं संप्रदाय के पर्व इसी प्रकार मिलजुल कर मनाना चाहिए। इस अवसर पर कोरोना से मुक्ति के लिये दुआ भी की गई। इस अवसर पर एसपी फगवाड़ा मनविंदर सिंह, डीएसपी सुरिन्द्र चाद, थाना सिटी एसएचओ ओंकार सिंह बराड़, सदर थाना के एसएचओ अमरजीत सिंह मल्ली, थाना सतनामपुरा की एसएचओ ऊषा रानी, थाना रावलपिंडी के एसएचओ परमजीत सिंह, मार्केट कमेटी फगवाड़ा के उप चेयरमैन जगजीवन खलवाड़ा, अवतार सिंह सरपंच पंडवा, विक्की वालिया रानीपुर, रवि पंच, सुरजन सिंह, पुरुषोत्तम लाल, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद अलाऊद्दीन, कारी गयूर, समीर मोहम्मद, मोहम्मद कमरूल, मोहम्मद मोसीद, शफी आलम, मोहम्मद मुन्ना, काबल हसन, मोहम्मद असलम, अब्दुल रजाक, बदरुद्दीन, सोढी सुन्नड़ा, मनोहर सिंह पंच, मदन लाल पंच आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.