Move to Jagran APP

हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर बीएसएफ तैनात, बाजार बंद, पुलित तैनात

अमित ओहरी, फगवाड़ा गोल चौक का नाम बदलने को लेकर हुई हिंसा के बाद सोमवार को भी

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Apr 2018 10:32 PM (IST)Updated: Mon, 16 Apr 2018 10:32 PM (IST)
हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर बीएसएफ तैनात, बाजार बंद, पुलित तैनात
हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर बीएसएफ तैनात, बाजार बंद, पुलित तैनात

अमित ओहरी, फगवाड़ा

loksabha election banner

गोल चौक का नाम बदलने को लेकर हुई हिंसा के बाद सोमवार को भी लोगों में दहशत है। डीसी मोहम्मद तय्यब व एसएसपी संदीप शर्मा पिछले चार दिनों से ही फगवाड़ा में कैंप कर रहे हैं। सोमवार को कुछ हिंदू नेताओं के घरों के बाहर सहित हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर भी बीएसएफ का पक्का मोर्चा लगा दिया गया है। मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में बीएसएफ व पंजाब पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसी मंदिर के हाल में हिंदू संगठनों व जरनल समाज के लोगों की बैठकें होती हैं।

हिंसा के चौथे दिन भी फगवाड़ा में माहौल तनावपूर्ण है। बीच-बीच में कई तरह की अफवाहें फैलने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। सोमवार को सिनेमा रोड व गुड़ मंडी रोड सहित कुछ अन्य क्षेत्रों को छोड़कर शहर के सभी मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहे। वहीं सरकारी स्तर पर कोई भी आदेश न होने के बावजूद शहर के अधिकांश स्कूल व शैक्षिक संस्थाएं भी बंद रही। इसके अलावा शहर के निजी एवं सरकारी बैंकों के शटर भी नीचे गिराए हुए थे। शहर में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उधर, नेशनल हाईवे पर आने जाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। ट्रैफिक पूरी तरह से सुचारू रूप से चल रहा है। सरकार उठाएगी घायलों के इलाज का खर्च

डीसी मोहम्मद तैय्यब ने बताया कि हिंसा में घायलों के इलाज का सारा खर्च पंजाब सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि यशवंत कुमार बॉबी का डीएमसी में उपचार चल रहा है। इसे लेकर लुधियाना के डीसी प्रदीप अग्रवाल ने नायब तहसीलदारों की ड्यूटी 24 घंटे डीएमसी अस्पताल में लगाई है। डीसी ने बताया कि जौहल अस्पताल में उपचाराधीन कुलविंदर के इलाज के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी कपूरथला की ओर से 1.25 लाख रुपये का चेक जौहल अस्पताल को सौंप दिया गया है। डीसी-एसएसपी ने लोगों से की दुकानें खोलने की अपील

डीसी व एसएसपी ने कहा कि फगवाड़ा की स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। फ्लैग मार्च रेगुलर हो रहा है। जल्द ही पीस कमेटी की बैठक बुलाने पर भी विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में सामने आ रहा है, उसके अनुसार कार्रवाई चल रही है। प्रशासन की ओर से दुकानें व स्कूल बंद करने के कोई आदेश नहीं है। लोग अपनी मर्जी से बंद कर रहे है। उन्होंने लोगों से दुकानें खोलने की अपील की। एक ही पक्ष पर कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर एसएसपी संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है। उसी अनुसार कार्रवाई की जा रही है। डीसी ने शहरवासियों से झूठी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद फीडबैक ले रहे हैं। उनके द्वारा भी कानून व्यवस्था तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने से हिदायतें दी गई हैं। गोल चौक पर लगाए नाइट विजन कैमरे

पुलिस लगातार इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बताया जाता है कि पुलिस के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसी को आधार बना पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। फगवाड़ा की सड़कों व मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर 200 के करीब सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सोमवार को स्पेशल ब्रांच कपूरथला के डीएसपी संदीप सिंह मंड ने शहर का दौरा किया। इसके बाद गोल चौक के पास 2 और नए नाइट विजन कैमरे लगाए गए। रैपिड एक्शन फोर्स ने की मॉक ड्रिल

रैपिड एक्शन फोर्स ने सोमवार को अकाल स्टेडियम में जिला कपूरथला के एसएसपी संदीप शर्मा, एएसपी संदीप कुमार, डीएसपी संदीप सिंह मंड, डीएसपी सोहन लाल की मौजूदगी में आरएएफ की डिप्टी कमांडेंट संगीता चौहान के नेतृत्व में दंगाइयों को कंट्रोल करने के लिए मॉक ड्रिल की। कमांडेंट संगीता चौहान ने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स दंगों को रोकने के लिए रैपिड काम करती है। भड़काऊ सामग्री छापने पर पाबंदी

डीसी ने जिला कपूरथला के अधीन आती सभी प्रिटिंग प्रेसों पर कोई भी भड़काऊ पोस्टर, फ्लैक्स बोर्ड, होर्डिग्स, पंफ्लेट आदि सामग्री छापने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। ये आदेश 13 जून 2018 तक लागू रहेंगे। दलित संगठनों के नेताओं पर दर्ज केस रद किए जाएं : टीनू

जालंधर के विधानसभा हलका आदमपुर के विधायक पवन कुमार टीनू ने सोमवार को फगवाड़ा का दौरा किया। उन्होंने दलित संगठनों के लोगों से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि घटना पुलिस की लापरवाही से हुई है। हैरानी की बात है कि पुलिस की हाजिरी में गोलियां चलीं व पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा कि दलित समाज के लोगों पर केस दर्ज करना पंजाब सरकार व पुलिस की ज्यादती है। दलित संगठनों से संबंधित लोगों पर दर्ज किए गए मामले तुरंत रद किए जाएं। विधायक पवन टीनू ने कहा कि हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री जालंधर आए और वे बिना फगवाड़ा आए वापस चले गए। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.