Move to Jagran APP

अगर किसानों की चिंता है तो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत का इस्तीफा करवाएं अकाली : धालीवाल

विधायक धालीवाल ने शिरोमणी अकाली दल (ब) की ओर से मंगलवार को प्रदेश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में दिए गए धरने को सियासी ड्रामा करार दिया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 01:46 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 01:46 AM (IST)
अगर किसानों की चिंता है तो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत का इस्तीफा करवाएं अकाली : धालीवाल
अगर किसानों की चिंता है तो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत का इस्तीफा करवाएं अकाली : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शिरोमणी अकाली दल (ब) की ओर से मंगलवार को प्रदेश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी सहित अन्य मुद्दों को लेकर लगाए धरनों को विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने महज राजनीतिक ड्रामा बताया है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि अगर अकालियों को पंजाब के किसानों की चिंता है तो सबसे पहले बादल परिवार की पुत्रवधु हरसिमरत कौर बादल का केंद्रीय कैबिनेट से त्यागपत्र दिलवायें। उन्होंने कहा कि हास्यस्पद बात यह है कि एक तरफ अकाली केंद्र की मोदी सरकार में हिस्सेदार हैं और प्रदेश में भी दोनों का गठबंधन है लेकिन दूसरी तरफ मोदी सरकार की नीतियों का विरोध कैप्टन सरकार के खिलाफ धरनों की आड़ में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार अध्यादेश केंद्र की ओर से लाया जा रहा है जो पंजाब की किसानी के ढाचे को बर्बाद करके रख देगा और किसानों को खेत मजदूर बना देगा। अध्यादेश को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा पहले ही सख्त विरोध का स्टैंड लिया जा चुका है जबकि सुखबीर बादल हिमायत में खड़े हैं। दूसरी बात पैट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही रोजाना वृद्धि की है तो इसके लिए भी मोदी सरकार ही जवाबदेह है। इसके अलावा अकालियों ने नीले कार्ड रद होने का मुद्दा उठाया मगर जिन लोगों के नीले कार्ड रद हुए हैं वह केंद्र सरकार की ओर से ही रद किए गए हैं। पंजाब सरकार का इसमें कुछ लेना देना नहीं है। पंजाब सरकार तो उन लोगों को भी कोरोना आपदा में राशन दे रही है जिनके नीले कार्ड रद हो गए हैं। धालीवाल ने कहा कि अकालियों के धरने लोगों को गुमराह करने की साजिश है। उनके साथ मौजूद देहाती काग्रेस प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड ने कहा कि कैप्टन सरकार की लोकप्रियता देख कर अकाली बौखला गए हैं। उन्हें यही नहीं सूझ रहा कि किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएं। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब के हितों को लेकर अकालियों को धरने ही लगाने हैं तो पहला धरना हरसिमरत कौर बादल की कोठी के आगे लगाएं। इस अवसर पर अवतार सिंह सरपंच पंडवा, पूर्व पार्षद पदमदेव सुधीर निक्का, दर्शन लाल धर्मसोत, पूर्व प्रधान गुरजीत पाल वालिया आदि उपस्थित थे।

prime article banner

कांग्रेस सरकार लोगों को उपलब्ध करवाएगी बुनियादी सुविधाए

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने अधिकारियों से कोरोना वायरस से बचाव व सभी सावधानियां बरतते हुए प्रदेश में चल रहे विकास कार्यो के सभी प्रोजेक्ट में तेजी लाने के दिशा - निर्देश जारी किए है। हलके के लोगों लोगो को पेयजल की आपूर्ति, शत - प्रतिशत सीवरेज सुविधा, उच्च क्वालिटी की सड़कें, स्ट्रीट लाइट, अच्छी स्वास्थ्य व शिक्षण सुविधाए पहल के आधार पर मुहैया करवाई जाएगी। इसे लेकर फगवाड़ा हलके में तेजी से काम भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की अकाली- भाजपा की सरकार विकास को लेकर बड़े-बडे़ दावे करती थी लेकिन इसकी जमीनी हकीकत यह है कि फगवाडा हलके के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे है। विधायक ने कहा कि उपचुनाव में उनकी ओर से जनता के साथ किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे और उनका प्रयास रहेगा कि फगवाडा हलके को मार्डन सिटी के रूप में विकसित करे।

मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का रखे ध्यान

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए फगवाड़ा वासी स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें तथा शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। अपने हाथों को साबुन से बार-बार साफ करें तथा स्वच्छता का ध्यान रखें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.