Move to Jagran APP

युवा और महिला कांग्रेस ने फूंके केंद्र सरकार के पुतले

युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने सभी विधानसभा हलकों में दशहरे पर केंद्र सरकार के पुतले फूंककर रोष जताया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 08:28 PM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 08:28 PM (IST)
युवा और महिला कांग्रेस ने फूंके केंद्र सरकार के पुतले
युवा और महिला कांग्रेस ने फूंके केंद्र सरकार के पुतले

जागरण संवाददाता, जालंधर : युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने सभी विधानसभा हलकों में दशहरे पर केंद्र सरकार के पुतले फूंककर रोष जताया। जालंधर वेस्ट में हुए पुतला फूंक प्रदर्शन में विधायक सुशील रिकू भी शामिल हुए। युवा कांग्रेस नेता करण मल्ली की अगुआई में बाबू जगजीवन राम चौक में हुए प्रदर्शन में विधायक सुशील रिकू ने कहा कि ने कहा कि देश में न तो दलितों की सुनवाई हो रही है न किसानों की। करण मल्ली ने कहा कि अन्नदाता पिछले कई दिन से रेल लाइनों पर कृषि कानून रद करवाने की मांग को लेकर धरने पर है, मगर केंद्र सरकार कोई फैसला नहीं ले रही।

prime article banner

प्रदर्शन में डिप्टी मेयर हरसिमरन जीत सिंह बंटी, पार्षद सुनीता रिकू, जगदीश समराय, डायरेक्टर मेजर सिंह, लखबीर बाजवा, तरसेम लखोत्रा, सुच्चा सिंह, बचन लाल, राजीव टिक्का, मिटू गुज्जर, हरजिदर लाडा, संदीप वर्मा, गुलजारी लाल सारंगल, मंगा राम सारंगल, नासिर सलमानी, कुलदीप मिंटू, अनमोल ग्रोवर, सोनू ढल्ल, बिल्ला राम भगत, हंस राज ढल्ल, आकाश भगत, कीमती भगत, मोंटू सिंह, तरसेम थापा, अभी लोच, राजेश अग्निहोत्री, अश्वनी जंगराल मौजूद रहे।

उधर, केंद्रीय विधान सभा हलका के युवा कांग्रेस प्रधान प्रवीण पहलवान के नेतृत्व में चौगिट्टी फ्लाईओवर के पास प्रदर्शन किया गया। विधायक राजिंदर बेरी भी इस मौके पर मौजूद रहे। बेरी ने कहा कि भाजपा लोगों को बांटकर अपने हित साध रही है।

वहीं, महिला कांग्रेस जालंधर की प्रधान डा. जसलीन सेठी के नेतृत्व में लिक कालोनी से डा. बीआर अंबेडकर चौक तक केंद्र सरकार के खिलाफ महिला एवं दलित अत्याचार दिवस के रूप में रैली निकाली। मौके पर सुरजीत कौर, मोहिदर कौर, आशा रानी, रणजीत कौर, निर्मला मट्टू, रीमा त्रेहन, सरोज, कुलदीप कौर, अंजू बाला, सुदर्शना, राज रानी, ममता साहनी, कंचन शर्मा, सोनिया, अनु गुप्ता, नवप्रिया मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.