Move to Jagran APP

जालंधर के आर्य समाज मंदिर में यज्ञ संपन्न, आचार्य जयेंद्र शास्त्री बोले- वेद मंत्रों में अध्यात्म तथा धर्म का सुमेल

आर्य समाज मंदिर माडल टाउन में 72वें वार्षिक उत्सव के दौरान विशेष रूप से पहुंचे आचार्य जयेंद्र शास्त्री ने प्रवचन करके श्रद्धालुओं को प्रभु भक्ति तथा अध्यात्म का ज्ञान दिया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरविंद घई की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का आगाज हवन के साथ किया गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Fri, 19 Nov 2021 04:13 PM (IST)Updated: Fri, 19 Nov 2021 04:13 PM (IST)
जालंधर के आर्य समाज मंदिर में यज्ञ संपन्न, आचार्य जयेंद्र शास्त्री बोले- वेद मंत्रों में अध्यात्म तथा धर्म का सुमेल
आर्य समाज मंदिर माडल टाउन में शुक्रवार को यज्ञ करवाया गया। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। दिल्ली से आए आचार्य जयेंद्र शास्त्री ने कहा कि वेद मंत्रों के माध्यम से भगवान से प्रार्थना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वेद मंत्रों में अध्यात्म तथा धर्म का सुमेल मौजूद है। आर्य समाज मंदिर माडल टाउन में 72वें वार्षिक उत्सव के दौरान विशेष रूप से पहुंचे आचार्य जयेंद्र शास्त्री ने प्रवचन करके श्रद्धालुओं को प्रभु भक्ति तथा अध्यात्म का ज्ञान दिया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरविंद घई की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का आगाज हवन के साथ किया गया। पंडित सत्य प्रकाश शास्त्री और पंडित बुद्धदेव विद्यालंकार ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न करवाया।

loksabha election banner

इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में पहुंचे बलदेव मेहता, शशि मेहता, रजनी सेठी और हिंद पाल सेठी ने मंदिर कमेटी की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने मंदिर कमेटी को हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस दौरान दिनेश पथिक ने 'अनगिनत प्राणी जगत में, सबका दाता एक है' सब पिताओं का पिता है जगत माता एक है' भजन प्रस्तुत करके सबको झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद रश्मि घई ने 'ओम नाम की चाय बड़ी गुण वाली है, गरमा गरम पिया करो' पर प्रस्तुति दी। इसी तरह राजेश अमर प्रेमी ने महर्षि दयानंद के जीवन पर आधारित भजन प्रस्तुत किए।

आर्य समाज मंदिर माडल टाउन जालंधर में प्रवचन करते हुए आचार्य जयेंद्र शास्त्री व अन्य गणमान्य।

अरविंद घई ने मंदिर कमेटी की ओर से आर्य समाज के प्रचार तथा प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार के साथ बताया। इस मौके पर अतिथियों को सम्मानित किया गया। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का वितरण हुआ। इस अवसर पर अजय महाजन, जोगेंद्र भंडारी, रामपाल गोस्वामी, ज्योति शर्मा, डॉक्टर संगीता सूरी, कमलेश सेठी, सुशील खरबंदा, उमा तनेजा, राजेश रहेजा, रमेश चोपड़ा, लक्ष्मी राजदान व मधु शर्मा सहित सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें - Gurpurb Special: सेवा का दूसरा नाम जालंधर की तेरा तेरा हट्टी, गरीबों को मात्र 13 रुपये में मिलता है हर सामान

यह भी पढ़ें - कृषि कानूनों की वापसी पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू, यह केंद्र सरकार का प्रशंसनीय कदम, किसान माफ करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.