Video: 'मेरे मामा डीएसपी हैं, क्यों गाड़ी चेक कराऊं...', जालंधर में नाके पर कार चालक युवती का हाईवोल्टेड ड्रामा
जालंधर रेलवे स्टेशन पर नाकेबंदी के दौरान एक युवती ने पुलिस से बहस की। उसने कहा कि उसकी गाड़ी में 'काला माल' नहीं है और उसके मामा डीएसपी हैं, इसलिए वह ...और पढ़ें
-1764676889380.webp)
जालंधर में नाके पर चेकिंग के दौरान कार चालक युवती ने किया हंगामा।
संवाद सहयोगी, जालंधर। रेलवे स्टेशन पर देर रात पुलिस नाकेबंदी पर चेकिंग के दौरान कार चालक युवती का पुलिस के साथ हंगामा हो गया और वह कहने लगी कि गाड़ी क्या काला माल है… क्यों कराऊं चेकिंग...मेरा मामा डीएसपी लगा है। हंगामे को बढ़ता देख पुलिस ने चेकिंग के बाद युवती को भेज दिया, लेकिन हंगामे की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई।
कार में बैठ युवती मोबाइल पर कर रही थी चैटिंग
मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास नाकेबंदी की हुई थी और पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध ढंग से खड़ी एक कार को रोका और पूछताछ की कोशिश की। इस दौरान कार में बैठी युवती मोबाइल पर चैटिंग कर रही थी।
पुलिस द्वारा कागजात और चेकिंग की बात कहने पर युवती भड़क गई। उसने ऊंची आवाज में हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस कर्मियों से बहस करने लगी। पुलिस ने उसे कहा कि देर रात सुरक्षा कारणों से हर वाहन की रूटीन चेकिंग की जाती है, जिसे लेकर युवती बेवजह विवाद कर रही थी। काफी देर तक समझाने के बाद पुलिस ने युवती को चेतावनी देकर जाने दिया।
View this post on Instagram

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।