Move to Jagran APP

Punjab में साढ़े 12 हजार लोगों के नहीं बने Voter Card, सबसे ज्यादा CM के जिले में

पंजाब में साढ़े 12 हजार लोगों के अभी तक वोटर पहचान पत्र नहीं बने हैं। चुनाव आयोग के मतदाता सत्यापन कार्यक्रम से इस बात का खुलासा हुआ है।

By Sat PaulEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 04:51 PM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 04:51 PM (IST)
Punjab में साढ़े 12 हजार लोगों के नहीं बने Voter Card, सबसे ज्यादा CM के जिले में
Punjab में साढ़े 12 हजार लोगों के नहीं बने Voter Card, सबसे ज्यादा CM के जिले में

जालंधर, [मनीष शर्मा]। लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है, लेकिन पंजाब में साढ़े 12 हजार ऐसे योग्य व्यक्ति हैं, जो वोट देने के अधिकार से वंचित हैं। इनके आज तक मतदाता पहचानपत्र ही नहीं बने हैं, इसका पता राज्य में चुनाव आयोग के मतदाता सत्यापन कार्यक्रम से चला है। यह हालात तब हैं जबकि चुनाव आयोग हर साल के अंत में योग्य व्यक्तियों के मतदाता पहचानपत्र बनाने के लिए एक महीने की मुहिम चलाता है।

loksabha election banner

मतदाता पहचानपत्र से वंचित सबसे ज्यादा 2,256 व्यक्ति राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह जिले पटियाला में हैं। दूसरे नंबर पर 1,344 व्यक्तियों के साथ संगरूर, तीसरे पर 1,080 व्यक्तियों के साथ होशियारपुर व चौथे नंबर पर 1,050 के आंकड़े के साथ लुधियाना जिला है। इसके बाद 888 व्यक्तियों वाले जालंधर का नंबर है। मोगा में भी 790, एसबीएस नगर में 636 व गुरदासपुर में 556 व्यक्ति छूटे हैं, बाकी शहरों में आंकड़ा 500 से नीचे है। सभी 23 जिलों को मिलाकर मतदाता पहचानपत्र से वंचित व्यक्तियों की कुल गिनती 12,648 है।

नए मतदाता सिर्फ साढ़े सात हजार मिले

एक सितंबर से चल रहे इस मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में चुनाव आयोग को लगभग साढ़े सात हजार ऐसे व्यक्ति मिले हैं, जो भविष्य में मतदाता बनने वाले हैं और सभी शर्तों पर खरे उतर सकते हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1632 पटियाला, 912 होशियारपुर व 568 जालंधर व लुधियाना में हैं। बाकी में यह आंकड़ा कम है।

तीन बार बढ़ी तारीख, 6.26 लाख मतदाता बाकी

राज्य में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम शुरू हुए ढ़ाई महीने से अधिक वक्त गुजर चुका है। पहले एक सितंबर से 15 अक्टूबर, फिर 15 अक्टूबर से 18 नवंबर व अब 18 नवंबर से 30 नवंबर तक इसका समय तीन बार बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अभी तक पंजाब में 96.98 फीसद ही लक्ष्य पूरा हो सका है। राज्य के कुल 2.07 करोड़ मतदाताओं में से अब भी 6.26 लाख मतदाताओं की अभी तक जांच नहीं हो सकी है।

अमृतसर और कपूरथला सबसे फ‍िसड्डी

23 जिलों में सिर्फ फतेहगढ़ साहिब और पठानकोट ही ऐसे हैं, जिन्होंने इस काम को सौ फीसद पूरा कर लिया है। सबसे फिसड्डी जिलों में अमृतसर व कपूरथला शामिल हैं, जहां 90 फीसद ही सत्यापन हो सकी है। गुरदासपुर में 99.66 फीसद, तरनतारन में 95.46, जालंधर का 95.56, होशियारपुर 99.02, एसबीएस नगर 97.89, रूपनगर 96.40, साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 98.34, लुधियाना 96.72, मोगा 97.98, फिरोजपुर 96.98, श्री मुक्तसर साहिब 99.49, फरीदकोट 97.38, बठिंडा 98.87, मानसा 99.44, संगरूर 98.63, बरनाला 97.80, पटियाला 97.04 व फाजिल्का 99.55 फीसद सत्यापन कर सका है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.