Move to Jagran APP

रमेश चंद्र कोहली की उपलब्धियां याद कर दी श्रद्धांजलि

देश को ओल¨पयन में गोल्ड मेडल दिलाने वाली हाकी व क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के मारने वाले बल्ले तैयार करने वाले तथा बीट आल स्पोर्टस के एमडी रमेश चंद्र कोहली की उपलब्धियों को याद कर बुधवार को शहरवासियों ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए। देश भगत यादगार हाल में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शहर के हर वर्ग ने शीश झुका उनकी तस्वीर को नमन किया। वह

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Dec 2018 07:09 PM (IST)Updated: Tue, 11 Dec 2018 08:14 PM (IST)
रमेश चंद्र कोहली की उपलब्धियां याद कर दी श्रद्धांजलि
रमेश चंद्र कोहली की उपलब्धियां याद कर दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, जालंधर : देश को ओलंपियन में गोल्ड दिलाने वाली हॉकी व क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के मारने वाले बल्ले तैयार करने वाले और बीट ऑल स्पो‌र्ट्स के एमडी रमेश चंद्र कोहली की उपलब्धियों को याद कर बुधवार को शहरवासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। देशभगत यादगार हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शहर के हर वर्ग ने शीश झुकाकर उनकी तस्वीर को नमन किया। वह 85 साल के थे।

loksabha election banner

पाकिस्तान में जन्मे कोहली ने देश के विभाजन के बाद जालंधर को अपनी कर्म भूमि बनाया। खेल जगत की बुलंदियों को छुआ और परिवार के सदस्यों को मेहनत व लगन की राह दिखाई। स्पो‌र्ट्स गुड्स की दुनिया के बहुत बड़े ब्रांड बीट ऑल स्पो‌र्ट्स (बास) एवं वैम्पायर के रमेश चंद्र कोहली का नाम खास अहमियत रखता है। भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव, वैंगसकर, यशपाल शर्मा, मदन लाल व रवि शास्त्री समेत सभी क्रिकेट उनके बल्ले से खेलते भी रहे और फैक्टरी में आकर बल्ला पसंद करते रहे। इतना ही नहीं अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, श्रीनाथ, सौरव गांगुली भी उनके यहां बल्ला व हॉकी के नामी खिलाड़ियों ने हॉकी से देश को मेडल दिलाए। उनके निधन पर क्रिकेट के सरताज सचिन तेंदुलकर ने भी संवेदना व्यक्त की।

श्रद्धांजलि समारोह में सीमा मेहता ने भजन गायन कर व पौत्र रिषभ कोहली ने उनकी मीठी यादों को ताजा कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धासुमन भेंट करने वालों में मेयर जगदीश राज राजा, विधायक रा¨जदर बेरी, विधायक सुशील ¨रकू, विधायक परगट ¨सह, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, तरुण सिक्का, आकाश गौतम, सुरजीत राय बिट्टा, स्वर्ण कोहली, सलिल गुप्ता, शालीन शैली,सतीश ठाकुर गोरा, डॉ. नरेश बाठला, डॉ. बीएस चोपड़ा, राजन चोपड़ा, डॉ. राजीव भाटिया, डॉ. सतीश शर्मा, राजन गुप्ता, डॉ. हरदीप ओबराय, सौरव खुल्लर, आरके गांधी, ज्योति प्रकाश, सुरजीत ¨सह, र¨वदर धीर, विजय धीर, जेबी चड्ढा, पार्षद विक्की कालिया, र¨वदर खुराना, गुरमीत चौहान, विनोद घई, डीएस गरचा, बीके विरदी, अनु माटा, कमलजीत ¨सह, एमबी बाली, विवेक राठौर और अशोक मागो के अलावा शहर के सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

नितिन कोहली, ज¨वदर कोहली, बाल कृष्ण, कमला कोहली, रमा भसीन, सतिश कोहली, सोमनाथ, मंजू कोहली, राकेश, पूनम कोहली, सरोज चड्ढा, प्राण, रेणुका चड्ढा, जगदीश कोहली, सुभाष, कमलेश कोहली, सुशील, मीनू कोहली, सुनील, मीरा कोहली, कमलेश, ओपी आनंद, वीना घई, नीलम, अविनाश घई, राजन, सारिका कोहली, संजय, हनी कोहली, संदीप, कविता कोहली, अश्वनी, श्वेता कोहली, सोनिया, जनेन्द्र सभ्रवाल, राघव, गायत्री कोहली, ज¨तदर, सोनल बेनीवाल, ज¨तदर, सोनल बेनीवाल, आकांक्षा कोहली, सार्थ कोहली, राघवी कोहली, रिशभ कोहली, आराध्या कोहली, संध्या कोहली, उदित सभ्रवाल, दक्षिता सभ्रवाल ने भी मौजूदगी दर्ज करवाई।

अंत में राजन कोहली, संजय कोहली, संदीप कोहली, अश्वनी कोहली और सोनिया कोहली व परिवार के अन्य सदस्यों ने संवेदना व्यक्त करने वालों का आभार व्यक्त किया। ---

कोहली साहिब खिलाड़ियों के खासे प्रेमी थे। खेल जगत में खिलाड़ियों का नाम चमकाने वालों में रमेश चंद्र कोहली की अहम भूमिका है। हॉकी में जान डालकर खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल दिलवाएं। खिलाड़ियों के ही नहीं आम जनका के भी दुख सुख के साथी थे।

विधायक परगट ¨सह

----

खिलाड़ियों के ही नहीं आम जनका के भी दुख सुख के साथी थे। मेरे साथ उनके परिवारिक रिश्ते थे। क्रिकेट स्टार बनाने के लिए कोहली साहब के बल्ले की कास अहमियत है।

क्रिकेटर मदन लाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.