Move to Jagran APP

श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशपर्व को लेकर तीन दिन ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल Jalandhar News

श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशपर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सात फरवरी से नौ फरवरी तक ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए रूट प्लान तैयार किया है।

By Sat PaulEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 11:48 AM (IST)Updated: Sat, 08 Feb 2020 07:55 AM (IST)
श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशपर्व को लेकर तीन दिन ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल Jalandhar News
श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशपर्व को लेकर तीन दिन ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशपर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सात फरवरी से नौ फरवरी तक ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए रूट प्लान तैयार किया है। इस दौरान लगने वाले मेले को लेकर जहां वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गई है। वहीं कुछ रास्तों से वाहनों को ले जाने पर रोक लगाई गई है।

loksabha election banner

इस दौरान प्रतापपुरा चौक, वडाला चौक, गुरु रविदास चौक, घई अस्पताल के नजदीक, तिलक नगर रोड नजदीक वडाला पिंड बाग, बूटा पिंड नजदीक चारा मंडी, मैनब्रो चौक, बावा शू फैक्ट्री मोड़, जग्गू चौक सिद्धार्थ नगर रोड नजदीक घुल्ले दी चक्की, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डॉ. आंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, अर्बन एस्टेट फेज टू ट्रैफिक लाइटें, टी-प्वाइंट नजदीक कोठी पवन टीनू में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।

नकोदर-शाहकोट को आने-जाने वाले वाहन व सवारी बसें सतलुज चौक, समरा चौक, कूल रोड, ट्रैफिक सिग्नल अर्बन एस्टेट फेज टू, सीटी इंस्टीट्यूट वाया गांव प्रतापपुरा चलेंगी। वडाला चौक वाया गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक रोड हर तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। चारा मंडी नकोदर रोड, लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माता रानी चौक पर मॉडल हाउस वाली साइड व मैनब्रो चौक से बीएसएनएल एक्सचेंज के दोनों तरफ पार्किंग रहेगी। 

शोभायात्रा के दौरान रहेगी यह व्यवस्था

शोभायात्रा के दौरान आठ फरवरी को प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, ट्रैफिक सिग्नल लाइटें अर्बन एस्टेट फेज टू, टी-प्वाइंट नजदीक पवन टीनू की कोठी, गुरु रविदास चौक नजदीक घई अस्पताल, तिलक नगर रोड नजदीक वडाला ¨पड बाग, बूटा ¨पड मोड़ नजदीक चारा मंडी, मैनब्रो चौक, बावा शू फैक्ट्री मोड़, जग्गू चौक, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डॉ. आंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, मोड़ अवतार नगर, नकोदर चौक, गुरू अमरदास चौक, रेडक्रॉस भवन मोड़, गुरु नानक मिशन चौक, समरा चौक, एपीजे कॉलेज के सामने, कपूरथला चौक, फुटबॉल चौक, सिक्की चौक, परूथी अस्पताल, ऊधम सिंह नगर, वी-मार्ट के पीछे, पुरानी सब्जी मंडी चौक, किशनपुरा चौक, माई हीरा गेट, टांडा रोड रेलवे फाटक, अड्डा होशियारपुर, दोमोरिया पुल, इकहरी पुली, मोड़ अवतार हैनरी पेट्रोल पंप, प्रतापबाग के सामने, टी-प्वाइंट फगवाड़ा गेट, शास्त्री चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, स्काईलार्क चौक, पीएनबी चौक, मोड़ फ्रेंड्स सिनेमा, मोहल्ला मखदूमपुरा फुल्लां वाला चौक, ज्योति चौक, नाज सिनेमा के सामने, टी-प्वाइंट शक्ति नगर, जेल चौक, मोड़ लक्ष्मीनारायण मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, टी-प्वाइंट गोपाल नगर, सांइदास स्कूल ग्राउंड के नजदीक, चौक पीर झंडियां, टी-प्वाइंट बस्ती पीरदाद, वाई प्वाइंट इवनिंग कॉलेज, टी-प्वाइंट अशोक नगर, गुरूद्वारा आदर्श नगर चौक, सेंट सोल्जर कॉलेज 120 फुटी रोड, थाना बस्ती बावा खेल के पीछे वाली गली, गली सिंह सभा गुरूद्वारा बस्ती गुजां व आदर्श नगर चौक में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करने की सलाह

ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर वैकल्पिक रास्ते इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। किसी तरह की सूचना देने के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 और 1073 भी जारी किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक राज्यस्तरीय समागम नौ फरवरी को लिंक रोड टी-प्वाइंट नकोदर रोड स्थित गुरु रविदास भवन में होना है। सात फरवरी से नौ फरवरी तक सतगुरू रविदास धाम बूटा मंडी में भी समागम होने हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.