Move to Jagran APP

स्टेट अवार्डी अध्यापक अमनदीप कौंडल का किया सम्मान

कर्नल हितेश दुग्गल के योग्य नेतृत्व में 21 पंजाब बटालियन कपूरथला में सम्मान समारोह करवाया गया।

By Edited By: Published: Fri, 11 Sep 2020 07:47 AM (IST)Updated: Fri, 11 Sep 2020 07:47 AM (IST)
स्टेट अवार्डी अध्यापक अमनदीप कौंडल का किया सम्मान
स्टेट अवार्डी अध्यापक अमनदीप कौंडल का किया सम्मान

संवाद सूत्र, शाहकोट : कर्नल हितेश दुग्गल 21 पंजाब बटालियन कपूरथला के योग्य नेतृत्व में 21 पंजाब बटालियन कपूरथला में करवाए गए एक विशेष समागम दौरान लेक्चरर अमनदीप कौंडल को उत्तम अध्यापक के तौर पर शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में प्रशंसनीय सेवाएं के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अमनदीप कौडल 21 पंजाब बटालियन के भी जुझारू सिपाही हैं और वह हमेशा बटालियन की ओर से दिए गए कार्य को फ्रंटलाइन में रहकर ही पूरे मन से निभाते हैं। वहीं स्टेट अवॉर्डी अमनदीप कौडल के माता श्रीमती सरोज बाला तथा धर्मपत्नी निधि ( एसएस मिस्ट्रेस सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहिया खास ) का भी विशेष सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में ये रहे मौजूद इस मौके कर्नल हितेश दुग्गल, एडमिन कर्नल जीएस भुल्लर, ¨प्रसिपल राजेश कुमार, जंग अध्यापक स्टेट अवार्ड सरवन कुमार, एएनओ पुनीत पासी, व¨रदर ¨सह, करण भल्ला, लेफ्टिनेंट चिमन ¨सह, सूबेदार अवतार ¨सह, महिपाल ¨सह, गुरचरण ¨सह, नायब सूबेदार हरप्रीत ¨सह, रघुवीर ¨सह, बीएचएम निर्मल ¨सह, सीएचएम निर्मल ¨सह, इंदरजीत ¨सह, अर¨वदर ¨सह, जसवंत ¨सह, निर्मल ¨सह, इंदरजीत ¨सह, ऑफिस सुप¨रटेडेंट बल¨वदर ¨सह, सीनियर क्लर्क इंद्रजीत ¨सह, महेंद्र ¨सह, जोगा ¨सह, जसवंत कौर, अकाउंटेंट तरसेम लाल, अमृतपाल ¨सह आदि उपस्थित थे। ------- शिक्षा विभाग ने ई-पंजाब पोर्टल पर जेनरेट किया लिंक, सभी दानी सज्जनों की सूची होगी अपडेट जासं, जालंधर : राज्य भर में दानी सज्जनों के बहुमूल्य सहयोग की बदौलत सूबे के छह हजार सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल का दर्जा मिल गया है। अब शिक्षा विभाग द्वारा भी इन दानी सज्जनों को सम्मानित करने की तैयारी जारी है। इसके लिए विभाग ने अपने पोर्टल ई-पंजाब पर लिंक जेनरेट कर दानी सज्जनों की सूची तैयार कर 15 सितंबर तक अपडेट करने को कहा है। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का कहना है कि वैसे तो स्कूलों द्वारा समय-समय पर दानी सज्जनों को सम्मानित किया जाता है, लेकिन फिर भी कई सज्जन रह जाते हैं। इसलिए अब सभी जिला शिक्षा अधिकारी व स्कूल मुखी निर्धारित समय में अपने स्कूल से जुड़े दानी सज्जनों की सूची बनाएं। इसके बाद ई-पंजाब पोर्टल पर ¨लक जनरेट करके ऐसी संस्थाओं, दानी सज्जनों की जानकारी अपडेट करें।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.